फर्जी विधवा पेंशन का भंडाफोड़ एंजेट गिरफ्तार
Pension Fraud In Panchkula
12 फर्जी पेंशन केसों में रहा संलिप्त, 2 दिन के रिमांड पर भेजा
व्यति से पेंशन लगने के बाद 5-7 महीने की पेंशन देने की करता था डिमांड
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 26 जुलाई। Pension Fraud In Panchkula: फर्जी विधवा पेंशन बनाने के मामलें में एक साल से फऱार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आऱोपी की पहचान करनाल के असंध के रहने वाले राजेन्द्र के रूप में हुई ।
जिला कल्याण विभाग पंचकूला की 18 अगस्त 2022 को जांच से पता चला कि कुछ व्यक्ति फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पैंशन ले रहे हैं। एक महिला देवी वासी नटवाल ने बताया कि उसकी पहचान आऱोपी राजेन्द्र कुमार से है जो कि आपकी पेंशन लगवा देगा, मगर पेंशन लगने के बाद 5-7 महीने की पेंशन उनको देनी होगी। विभाग द्वारा रिकार्ड को चेक करने पर पाया कि आरोपी कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके विधवा पेंशन तथा वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी कागजात तैयार करके लोगों की पेंशन लगवाता है। जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर थाना रायपुररानी पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी करीब 1 वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आऱोपी जिला के करीब 12 मामलों में सलिप्त है।
विभाग खंगाल रहा रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक अभी विभाग द्वारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी नें और भी काफी लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पेंशन बनाकर विभाग के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेते हुए पूछताछ की ।
यह पढ़ें:
हरियाणा में यहां महिला सरपंच सस्पेंड; DC ने एक्शन लेते हुए चार्ज लिया, मामला जान सन्न रह जाएंगे आप
गन्नौर के मुरथल टोल पर आए दिन सामने आते हैं अलग-अलग प्रकार के झगड़े