Punjab: फर्जी विजिलेंस और सीबीआई अफसर पूजा रानी गिरफ्तार
- By Vinod --
- Friday, 08 Mar, 2024
Fake vigilance and CBI officer Pooja Rani arrested
Fake vigilance and CBI officer Pooja Rani arrested- चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने विजिलेंस और सीबीआई अफसर बन कर ठगी करने वाली महिला पूजा रानी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पूजा के चार सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ब्यूरो के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को पंजाब विजिलेंस का अफसर बता कर एक किसान को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 25 लाख रुपये के दो चैक लिए थे। इस मामले में आरोपी तहसील समराला के गांव मेहलों वासी मंजीत सिंह और परमजीत सिंह होशियारपुर की आकाश कालोनी वासी परमिंदर सिंह और होशियारपुर के चब्बेवाल वासी पिंदर सोढी निवासी चब्बेवाल जिला होशियारपुर न्यायिक हिरासत में हैं। जबकि पूजा रानी का आरोपी पति जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव खमाणों वासी हरदीप सिंह फरार है। यह मामला जिला लुधियाना के गांव भैनी सालू वासी पलविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपनी पैतृक जमीन में से 18 एकड़ जमीन बेच दी थी। इसके बीच अगस्त 2023 के दौरान तीन अज्ञात लोग उसके घर आए और उन्होंने खुद को पंजाब विजिलेंस का अधिकारी बताया। इन अफसरों ने पलविंदर को पंचायती जमीन बेचने का आरोपी बता कर मामला रफा दफा करने के लिए पचास लाख रुपये की मांग की। इन लोगों ने कहा कि अगर पलविंदर सिंह ने पचास लाख रुपये नहीं दिए तो पैसे नहीं देने की सूरत में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करने की धमकी दी। कानूनी झमेले से बचने के लिए पलविंदर 25 लाख रुपये देने के लिए राजी हो गया और उसने आरोपियों को 15 लाख और 10 लाख रुपये के दो चैक सौंप दिए। आरोपियों ने उसे कहा कि 25 लाख रुपये नकद मिलने पर वह यह चैक शिकायतकर्ता को वापस कर देंगे।
इस दौरान तीनों उससे जबरन 27 हजार रुपये नकद ले गए। इसके कुछ ही दिनों बाद पलविंदर को एक वट्सऐप कॉल पर अपने वादे के मुताबिक 25 लाख रुपये नकद देने की चेतावनी दी।
मामले के मुख्य आरोपी पिंदर सोढी ने इस केस की तफ्तीश के दौरान शिकायतकर्ता समेत दूसरे व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी करने के कई अहम खुलासे किए हैं। सोढी ने इस मामले में आरोपी पूजा रानी के सहयोगी होने की भी जानकारी दी थी। पूजा रानी अपने पति हरदीप सिंह के साथ दिल्ली रह रही थी।
काफी मशक्कत के बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपी पूजा रानी को लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के नजदीक एक टैक्सी से गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीम ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और केस से संबंधित कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने जून 2023 में हरियाणा के गांव पिहोवा में एक परिवार को सीबीआई अधिकारी बता 52 लाख रुपये की ठगी की थी।
यह भी पढ़ें...
Punjab: लोक सभा चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां पंजाब पहुंची