चंडीगढ़ में पकड़े गए नकली सब इंस्पेक्टर और महिला सिपाही
चंडीगढ़ में पकड़े गए नकली सब इंस्पेक्टर और महिला सिपाही
आई कार्ड्स और नकली बैच भी बरामद
चंडीगढ़ जिला अपराध प्रकोष्ठ ने शहर में वर्दी पहनकर घूम रहे नकली सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंबाला के सेक्टर 8 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी तेजिंदर सिंह (24) और डेराबस्सी की जीबीपी इको ग्रीन 2 की रहने वाली कंचन (25) के रूप में हुई है। पुलिस दोनो आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करेगी। अदालत से पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ करेगी की इस मामले में उनके साथ और कौन कौन है।
जिला अपराध प्रकोष्ठ के DSP दविंदर शर्मा बताया की उनकी टीम गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 49 में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कोरोला गाड़ी में वर्दी पहनकर सब इंस्पेक्टर तेजिंदर और सिपाही कंचन पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उनसे आई कार्ड मांगा तो आरोपी रौब मारने लगे की उनकी सेक्टर 9 स्थित पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग है। सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला की आरोपी नकली पुलिस वाले हैं। पूछताछ में सामने आया की आरोपी लोगों को पुलिस में नौकरी लगवाने के मामले ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है की अभी तक वह कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं।