Fake Soap and Handwash Busted: पानीपत में नक़ली साबुन व हैंडवाश का भंडा फोड़, देखें सीएम फ्लाइंग ने आगे क्या किया......
Fake Soap and Handwash Busted: पानीपत में नक़ली साबुन व हैंडवाश का भंडा फोड़, देखें सीएम फ्लाइंग ने
पानीपत। Fake Soap and Handwash Busted: पानीपत में सीएम फ्लाइंग व एग्रीकल्चर की जॉइंट टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत के संत नगर के एक मकान में छापा मारा गया । जहां पर साबुन व हैंडवाश निर्मित किया जा रहा था वही चेकिंग के दौरान यूरिया के 44 बैग नीम कोटेड एनएफएल बठिंडा कंपनी द्वारा निर्मित पाए गए जो कि एक घोर अपराध है ।
क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में टेक्निकल ग्रेड यूरिया ही यूज होता है इसके अलावा कोई और यूरिया यूज नहीं कर सकते। इसके रेट में काफी डिफरेंट था । क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को इसमें काफी सब्सिडी दी जाती है।
इस की क्वालिटी कंटोल इंस्पेक्टर समशेर सिंह दलाल ने जानकारी देते हुए बताया रेड के दौरान फ़व्क्टरी में समान रखा हुआ था जिसका वह प्रयोग नही कर सकते थे को केवल कृषि के लिए उयोग होगा है इसीलिए विभाग द्वारा फेक्टरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।