‘उसे रोकना मुश्किल…’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने पढ़े कसीदे
IPL 2023
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दे दी। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद अनुज रावत ने भी अपना विकेट खो दिया।
डुप्लेसी और मैक्सवेल ने बनाई शतकीय साझेदारी (Duplessy and Maxwell made a century partnership)
हालांकि, तीसरे विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 120 रन की साझेदारी हुई। ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं, फाफ डुप्लेसी 41 गेंदों पर 65 रन बनाए। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने मुंबई को 200 रन का लक्ष्य दिया।
सूर्या ने किया कमाल (Surya did amazing)
इस लक्ष्य का पीछे करने उतरे मुंबई की बल्लेबाजों की शुरुआत अच्छी रही। इशान किशन ने 21 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर शानदार 83 रन बनाए। सूर्या के अलावा नेहाल वढेरा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
फाफ ने सूर्या की पारी की तारीफ की (Faf praised Surya's innings)
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेश के दौरान आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा,"हमें लगता है कि हम 20-22 रन पीछे रह गए थे। मुंबई की टीम अच्छा चेज करती है उनके पास डीप बैटिंग हैं। आखिरी पांच ओवरों में हम काफी रन नहीं बना पाए।"
फाफ ने आगे कहा,"200 रन बहुत अच्छा स्कोर था लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आगे अच्छा करें लेकिन यह वानखेड़े के अन्य विकेट से धीमा था। सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज जिसके पास हो तो वह हमेशा खुश ही होगा। सिराज ने पहले हाफ में अच्छी गेंदबाजी की। टी20 क्रिकेट में गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं।"
यह पढ़ें:
पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, दुनिया के सामने बेइज्जती, अब क्या करेगा हमारा कंगाल पड़ोसी?
एक नो-बॉल पड़ी राजस्थान को भारी, आखिरी गेंद पर उमरान के साथी ने छक्का मार हैदराबाद को जिताया
IPL 2023: रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, श्रीकांत ने बदला मुंबई के कप्तान का नाम