घर के बगल में मिलेगी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम
How To Apply For New Passport
नई दिल्ली: How To Apply For New Passport: अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत अगले 5 सालों में डाकघरों के जरिए पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों- POPSK) की संख्या 442 से बढ़ाकर 600 करने की योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके नजदीकी डाकघर में पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराना है. इस पहल के तहत अब नागरिक अपने नजदीकी डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस सुविधा से लाखों लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से पासपोर्ट बनवा सकेंगे.
डाक विभाग और विदेश मंत्रालय (MEA) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, जिसमें कहा गया है कि 2028-29 तक यह सुविधा पूरे देश में लागू कर दी जाएगी. इसके बाद हर साल ग्राहकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 35 लाख से बढ़कर एक करोड़ तक हो सकती है.
कैसे बनेगा पासपोर्ट?
अभी तक पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर जाकर आवेदन करना पड़ता था, लेकिन अब यह सेवा डाकघर के सीएससी काउंटर पर भी उपलब्ध है. इसके लिए आपको डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. आपको आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसके बाद आपको एक डेट दी जाएगी, जिस दिन आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ वैरिफाई के लिए डाकघर जाना होगा
किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी?
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की मार्कशीट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी द्वारा बनाया गया हलफनामा जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी. इन डॉक्यूमेंट वैरिफाई के बाद आपका फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन भी किया जाएगा. अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा.