सीरिया में मिलिट्री बस पर विस्फोट, 18 जवानों की मौत व 27 जख्मी
Explosion on Military Bus in Syria
बेरूत: सीरिया की राजधानी दमिश्क में गुरुवार को सेना की एक बस पर किए गए बम विस्फोट (Syria army bus attack) में 18 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए. सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
बीते वर्षों में भी युद्ध से जर्जर देश के सरकार नियंत्रित हिस्सों में ऐसे हमले हुए हैं जिनमें दर्जनों सैनिकों की जान गई है और कई अन्य जख्मी हुए हैं. पिछले मार्च में आतंकवादियों ने मध्य सीरिया के पलमीरा में सेना की बस पर हमला किया था जिसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि 18 अन्य घायल हुए थे. सीरिया के प्रशासन ने अतीत में ऐसे हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार बताया था जो दक्षिण और मध्य सीरिया में सक्रिय है.