गैस सिलेंडर का धमाका, पूरा मकान एक झटके में हो गया खंडहर, दो की हालत नाजुक
- By Habib --
- Wednesday, 30 Mar, 2022
कानपुर। Gas cylinder explosion: बिधनू के सकरापुर गांव में मंगलवार देर रात लीकेज गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद हुए हादसे में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। धमाका इतनी तेज था कि एक झटके में पूरा मकान खंडहरनुमा हो गया। पड़ोसियों ने घायलों को किसी तरह मकान के अंदर से निकाला और पास के एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां पर दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर बिधनू थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची।
सिलेंडर फटने के तेज धमाके से दहल उठा पूरा गांव
बिधून के सकरापुर गांव में रहने वाले भइया लाल पाल ने बताया कि बहू पुष्पा मंगलवार देर रात रसोई में खाना गर्म करने गई थी। इस दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। परिवार जब तक कुछ समझ पाता तेज धमाका हुआ और उसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं है। हादसे में पुष्पा आग से झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गईं। धमाका इतना तेज था कि मकान की दो दीवारे ढह गईं और पूरा मकान खंडहर नुमा हो गया। घमाके से घर में मौजूद साल साल की वैष्णवी, भइया लाल पाल (60), विजयपाल (30), अजय पाल (25), संजय पाल ( 22 ), पुष्पा पाल (27) समेत 6 लोग घायल हो गए। परिवार के कई लोग मलबे में दब गए।
तेज धमाके से पूरा गांव दहल उठा। लोग घरों से बाहर निकले तो भइया लाल पाल के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से मलबे में दबे और सिलेंडर फटने से घायल हुए पूरे परिवार को बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव के लोगों ने बताया कि इतनी तेज धमाका था कि पूरे गांव में तहलका मच गया। सभी लोग अपने-अपने घरों के बाहर निकल आए। जब पता चला कि भइया लाल पाल के घर में सिलेंडर फटा है तो पूरा गांव भइया लाल पाल के घर पहुंच गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
हादसे के बाद से घायल के परिवार के लोग देर रात ही गांव पहुंचे। डॉक्टरों ने घायल पुष्पा और भइया लाल की हालत बेहद नाजुक बताई है। बिधनू थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जरूरत पड़ी तो घायलों को हैलट या फिर उर्सला हॉस्पिटल रेफर किया जाएगा