Explosion in junk shop, one dead
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

कबाड़ की दुकान में विस्फोट, एक की मौत

Explosion in junk shop, one dead

Explosion in junk shop, one dead

खन्ना (अप्रस/केके)। समराला रोड पर एक कबाड़ की दुकान में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 29 मॉडल टाउन धनी अबादी में लंबे समय से कबाड़ का धंधा चल रहा है. जहां पुराने कंडोम वाहनों को लाया जाता है, काट दिया जाता है और स्क्रैप किया जाता है और बेचा जाता है। घटना दो दिन पहले की है जब सतपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति पुराने तेल के टैंकर को कूड़े के ढेर में काट रहा था। इसी बीच टैंकर के टैंक में आग लग गई और एक बड़ा गोला सतपाल पर गिर गया जो आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच, जिला (खन्ना) एसपी (डी) अमनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि क्या कबाड़ के मालिक ने इस संबंध में कोई सुरक्षा व्यवस्था की थी या नही एसपी ने कहा कि कबाड़ मालिक पर भी अलग से कार्यवाही की जाएगी. कि उसनें सेफटी के इंतजांम किए बिना ही अपना धंधा शुरू क्यों किया, वहीं थाना प्रभारी भूपिंदर सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उन्होनें कोई कार्यवाही नही करवाना चाहते इसलिए इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई कर दी गई है,जब हमनें पुछा कि आपनें कबाडिए की लापरवाही पर क्या कार्यवाही की तो उनका.गैरजिमेराना जबाब सुननें को मिला।

उन्होनें कहा कि कि बैशक कबाडिए ने सेफटी नही रखी परन्तु हम उस पर कार्यवाही तभी कर सकते जब इसकें खिलाफ हमें शिकायत मिलेगी बिना शिकायत हम कुछ नही कर सकते एसएचओं का कहनें मतलब लोग गलत काम सरेंआम करें परन्तु हम कार्यवाही शिकायत पर ही करेगें ,जबकि उनकें बड़े अधिकारी कार्यवाही करनें की बात कर रहे है।

दूसरी ओर, कबाड़ मालिक लाडी के अनुसार, वे 15 साल से अधिक समय तक कंडोम के साथ वाहन खरीदते हैं और फिर उनकी कटाई की जाती है। एक सवाल के जवाब में, लाडी ने स्वीकार किया कि उनके पास वाहनों को काटने की कानूनी मंजूरी नहीं है और यह भी कहा कि पंजाब में कई जगहों पर इस तरह का कारोबार किया जाता था लेकिन किसी के पास कानूनी मंजूरी नहीं थी।

उधर ,इस संबध में एसडीएम खन्ना मनजीत कौर से बात की कबाड की दूकान में ब्लास्ट हो जानें से एक व्यक्ति की मौत हो हई है तो उन्होनें कहा कि मैं अभी पुलिस से रिर्पोट मगवाकर चेक करती