55 से ज्यादा लोगों की मौत, सोने की खदान में भीषण विस्फोट, देखें पूरा मामला
Explosion at Gold Mine in Burkina Faso
अलग-अलग खदानों (Mines) में अक्सर विस्फोट होने के मामले सामने आते रहते हैं और इन मामलों में अबतक कई लोग अपनी जिंदगी खो चुके हैं और अभी भी खो रहे हैं| बतादें कि, पश्चिम अफ्रीका में स्थित देश बुर्किना फासो (Burkina Faso) से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है| दरअसल, यहां उस वक्त तहलका मच गया, जब यहां एक सोने की खदान में अचानक विस्फोट (Explosion at Gold Mine) होने शुरू हो गए| बताया जाता है कि, इन विस्फोटों में 55 से ज्यादा लोग मारे गए| जबकि इससे ज्यादा लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया|
एक के बाद एक कई भीषण विस्फोट ....
तमाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुर्किना फासो के गबोम्ब्लोरा गांव (Gomgombiro Village) में स्थित सोने की एक खदान में अचानक पहला विस्फोट हुआ| जब पहला विस्फोट हुआ तो खदान में काम चल रहा था| पहला विस्फोट ही इतना जबरदस्त था कि काम करने वालों को एकदम संभलने का मौका नहीं मिल सका|
वहीं, जबतक काम करने वाले संभल पाते इस बीच एक के बाद एक और कई भीषण विस्फोट हो गए| घटना इतनी भयंकर रही कि 55 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 100 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घटना के बाद का भयावह मंजर देखने वाले बताते हैं कि हर तरफ लाशें ही लाशें बिखरी हुईं थीं| जो देखा जा रहा था वह बहुत भयंकर था|
कैसे हुई इतनी बड़ी घटना...
फिलहाल, घटना के बारे में जांच शुरू कर दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि खदान से सोना निकालने के लिए जिस विस्फोटक सामग्री का प्रयोग किया जाता है उसी के चलते ये विस्फोट हुए| बतादें कि, भारत के अंदर भी कई अलग-अलग खदानों में विस्फोट की खबरें सामने आ चुकी हैं| भारत में भी अबतक खदानों में घटना के चलते कई लोग मौत के घाट उतर चुके हैं|