रक्षाबंधन पर मिठाइयों की कीमत जान कान हो जायेंगे सुन्न: 25 हजार रूपए किलो मिल रही यह मिठाई, 6 हजार किलो में ऐसी मिठाइयां
Expensive Sweets on Raksha Bandhan
Expensive Sweets on Raksha Bandhan : भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के रूप में मनाया जाने वाला रक्षाबंधन त्यौहार (Raksha Bandhan Festival) आज है और ऐसे में बाजारों की रौनक खूब बढ़ी हुई है| हालांकि, बाजार कई दिन पहले से ही सज गए थे| आज के समय में बाजारों के अंदर राखियां भी तरह-तरह की उपलब्ध हैं| जिनकी कीमत 10 रूपए से लेकर हजार रूपए तक जाती है| वहीं, राखी के साथ मिठाइयों (Raksha Bandhan Sweets) ने भी अपनी कीमत में पूरा जोर लगा रखा है| बाजारों में नाना प्रकार की नए स्टाइल में मिठाइयां आ रखीं हैं| जिनकी कीमत 250 से लेकर 25 हजार रूपए किलो तक देखने को मिल रही है| अब ऐसे में अगर बहनें अपने भाई के लिए कुछ स्पेशल करने की सोचती हैं तो उनका तो दिवाला निकलने वाला है|
25 हजार रूपए किलो मिल रही यह मिठाई
पूरे देश में जगह-जगह पर मिठाइयों को लेकर अपनी-अपनी स्पेस्लिटी है और किसी पर्व पर तो मिठाई के दुकानदार कुछ और स्पेशल करने की सोचते हैं| बतादें कि, रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश के आगरा में खास तौर पर 'गोल्डन घेवर' तैयार किया गया है| वहीं, इसकी कीमत सुन आपके कान सुन्न हो जायेंगे| बतादें कि, इस गोल्डन घेवर की कीमत 25,000 रुपए प्रति किलो रखी गई है| बताया जाता है कि, इसकी इतनी कीमत इसलिए है क्योंकि इसपर ऊपर 24 कैरेट के सोने की परत लगाई गई है।
आगरा में गोल्डन घेवर (ANI के हवाले से)
महाराष्ट्र के नासिक में 6 हजार किलो में ऐसी मिठाइयां
वहीं, इस मामले में महाराष्ट्र भी पीछे नहीं है| रक्षा बंधन उत्सव पर नासिक में सोने की परत चढ़ी मिठाइयां मिल रही हैं| इनकी कीमत 6,000 रुपये प्रति किलो है| बतादें कि, ऐसी मिठाइयां लोग ले भी रहे हैं| हालाँकि, ऐसी मिठाइयां लेना सबके बस की बात नहीं है| रोज कमाने खाने वालों को तो ऐसी मिठाइयां लेने के लिए कर्जा लेना पड़ेगा| और फिर मिठाई-मिठाई होती है| ये रक्षाबंधन का त्यौहार है इसे पैसों से नहीं तौलना चाहिए| जो बन सकता है उसी के हिसाब बहनें अपने भाई को राखी बांधें और मिठाई खिलाएं| मायने प्रेम रखता है|
सोने की परत चढ़ी मिठाई ...