Exciting FIFA World Cup final
BREAKING

FIFA World Cup final: रोमांचक हुआ फीफा वल्र्ड कप का फाइनल, देखें आगे क्या होगा

 Exciting FIFA World Cup final

Exciting FIFA World Cup final

Exciting FIFA World Cup final- फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है। कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में ही 2 गोल दाग कर बढ़त बनाई। लेकिन, 80वें और 82वें मिनट में एम्बाप्पे ने 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी।

अर्जेंटीना के लिए 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने एक-एक गोल दागा।

गौरतलब है कि पिछले वल्र्ड कप (World Cup) की तरह इस बार भी फ्रांस (France) फाइनल में पहुंचा है। 2018 में उसका मुकाबला मोड्रिच की टीम क्रोएशिया (Modric's team Croatia) से हुआ था। इस बार उसका मुकाबला मेसी की टीम अर्जेंटीना (Argentina) से है। इस वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस (France) के बड़े खिलाड़ी जैसे, बेंजेमा, पोग्बा, कांटे और एंकुकु चोटिल हो गए। इसके बावजूद टीम के मैनेजर डिडियर डिस्चेम्पस ने एक संतुलित टीम बनाई और उसे लगातार दूसरी बार वल्र्ड कप के फाइनल (World Cup Final) तक लेकर गए। टीम के 36 साल के स्ट्राइकर खिलाड़ी ओलिवर जीरूड ने हैडर से कमाल दिखाया और 4 गोल किए। स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में है। उनके इस वल्र्ड कप में 5 गोल है।अर्जेंटीना (Argentina) छठी बार वल्र्ड कप के फाइनल में है।

Argentina ने अब तक खेले 5 फाइनल

अर्जेंटीना ने वल्र्ड कप (World Cup) में अब तक 5 फाइनल खेले हैं। इसमें से 2 जीते हैं। अर्जेंटीना ने वल्र्ड कप (World Cup) के पहले एडिशन यानी 1930 में पहला फाइनल खेला था। इसके बाद आखिरी बार 2014 में, जिसमें उसे जर्मनी ने 1-0 से हराया था। लियोनल मेसी के पास फुटबॉल (Football) की हर बड़ी ट्रॉफी है, लेकिन सिर्फ वल्र्ड कप उनके ट्रॉफी कैबिनेट में नहीं है। 

2018 वल्र्ड कप (World Cup) में भिड़े थे फ्रांस व अर्जेंटीना (Argentina)

फ्रांस और अर्जेंटीना आखिरी बार 2018 वल्र्ड कप के राउंड ऑफ 16 नॉकआउट मुकाबले में मिले थे। इन दोनों के बीच रोमांचक मैच हुआ था। फ्रांस ने मुकाबला 4-3 से जीता था। इसी वजह से अर्जेंटीना वल्र्ड कप से बाहर हो गई थी। इस बार अर्जेंटीना अपनी पिछली हार का बदला लेना चाह रही थी। लेकिन अंतिम में कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में ही 2 गोल दाग कर बढ़त बनाई। लेकिन, 80वें और 82वें मिनट में एम्बाप्पे ने 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: