शामली में ड्रोन की मदद से आबकारी टीम ने पकड़ी कच्ची शराब, माफियाओं में हडकंप
शामली में ड्रोन की मदद से आबकारी टीम ने पकड़ी कच्ची शराब, माफियाओं में हडकंप
शामली। आबकारी टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से रविवार सुबह गांव पावटी कलां के जंगल में ड्रोन की मदद से अवैध शराब के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल ने बताया कि रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना, कैराना थाना प्रभारी, अहमदगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज और आबकारी निरीक्षक अपनी टीमों के साथ गांव पावटी के जंगल में पहुंचे और ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान चलाया।
ड्रोन की मदद से कच्ची शराब बनाने के ठिकानों को खोजा गया। आसपास के क्षेत्र में संभावित झालों पर भी ड्रोन की मदद से तलाशी ली गई। इस अभियान में लगभग 250 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और लगभग दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।। क्षेत्र में पहली बार ड्रोन के साथ सर्च अभियान चलाए जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ड्रोन के साथ तलाशी अभियान से दूरदराज के जंगल में चोरी छिपे शराब बनाने वाले आसानी से पकड़ में आ सकेंगे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।