एक्साइज इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
एक्साइज इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
राकेश भारतीय
यमुनानगर :पंचकूला से आई विजिलेंस की टीम ने जगाधरी डीईटीसी आफिस में रेड कर एक्साइज इंस्पेक्टर वीरेंद्र को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया । टीम को रसूलपुर जोन के शराब ठेकेदार नरेंद ने शिकायत दी थी । जिस पर विजिलेंस ने वीरवार को ही केस दर्ज कर रेड की और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी इंस्पेक्टर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा । वहीं टीम उससे पूछताछ में लगी है कि वह किस के नाम पर पैसे लेता था ।
शिकायतकर्ता नरेंद्र ने बताया कि उसने रसूलपुर जोन में शराब ठेके लिए हुए हैं । वहां पर उसकी दो दुकानें हैं । 12 जून से नया टेंडर शुरू होना है । दोनों दुकानें उसीके पास् हैं । एक्साईज इंस्पेक्टर 20 हजार रुपए हर माह देने की मांग कर रहा था । लेकिन वह पैसे देना नहीं चाहता था । उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी थी । जिस पर टीम ने वीरवार को रेड कर उसे पकड़ लिया । विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 हजार रिश्वत लेते इंस्पेक्टर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है । शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा ।