रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली मंडल द्वारा “एक्ट ऑफ ब्रेवरी” का उदाहरण व् सरहानीय कार्य

रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली मंडल द्वारा “एक्ट ऑफ ब्रेवरी” का उदाहरण व् सरहानीय कार्य

रेलवे सुरक्षा बल

रेलवे सुरक्षा बल, दिल्ली मंडल द्वारा “एक्ट ऑफ ब्रेवरी” का उदाहरण व् सरहानीय कार्य

दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ कांस्टेबल साबरमल द्वारा बहादुरी व् कार्य के प्रति निष्ठां का परिचय देते हुए गाड़ी संख्या 14312 आला हज़रात एक्सप्रेस, रेवाड़ी से दिल्ली एस्कोटिंग के दौरान  उपरोक्त जब ट्रैन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से रवाना होने के पश्च्यात सराय रोहिल्ला झुग्गियो के निकट धीमी गति से निकल रही थी कि अचानक एक व्यक्ति झुग्गियों की तरफ  से चलती ट्रेन में  एस-9 कोच में चढ़ा और गेट के निकट सीट पर बैठे एक यात्री का मोबाइल छीनकर किशनगंज की तरफ चलती ट्रैन से कूद गया I रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल साबरमल जो ड्यूटी पर मुस्तैदी व् सतर्कता से तैनात था, चलती गाड़ी से जान की परवाह किये बिना ड्यूटी के प्रति फर्ज निभाते हुए सनेचेर के पीछे कूद गया और लगभग 500 मीटर दौड़ कर स्नैचर को मोबाइल फ़ोन के साथ पकड़ लिया, जिसको एस्कोर्ट में तैनात अन्य रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ की मदद से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, पुरानी दिल्ली रेलवे पर लाया गया I आरोपी झुम्मन खान पुत्र छुट्टन खान उम्र 24 वर्ष, निवासी जे– 115 झुग्गी, सराय रोहिल्ला दिल्ली के विरुद्ध जी.आर.पी. पुलिस स्टेशन, सराय रोहिल्ला में एफ.आई.आर. दर्ज की गयी I  गौरतलब है की आरोपी 2 दिन पूर्व ही तिहाड़ जेल से छूटकर आया था जो पूर्व में भी जी.आर.पी. दिल्ली सराय रोहिल्ला द्वारा दर्ज मुक़दमे में गिरफ्तार हुआ था | कांस्टेबल साबरमल द्वारा “एक्ट ऑफ ब्रेवरी” का उदहारण/मिसाल पेश किया तथा अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य को सर्वोच्च रखते हुए अभियुक्त की धरपकड़ व मोबाइल की बरामदगी के लिए चलती ट्रैन से कूदकर, हल्के चोटिल होने के बावजूद अभियुक्त को पकड़ा और  मोबाइल बरामद कर बहादुरी का परिचय देते हुए, ड्यूटी के प्रति सत्यनिष्ठा का परिचय दिया है