Ex-servicemen are being discriminated against in ECHS: Sher Singh

Himachal : ईसीएचएस में पूर्व सैनिकों के साथ हो रहा है भेदभाव : शेर सिंह  

Ex-Servicemen-League-member

Ex-servicemen are being discriminated against in ECHS: Sher Singh

Ex-servicemen are being discriminated against in ECHS: Sher Singh : मंडी। ईसीएचएस मंडी में पूर्व सैनिकों के साथ भेदभाव हो रहा है । पूर्व सैनिक लीग मंडी इकाई की बैठक जो विजय पैलेस मंडी में हुई को संबोधित करते हुए लीग के अध्यक्ष सूबेदार शेर सिंह ने यह शब्द कहे । उन्होंने कहा कि ईसीएचएस से जब बीमार सैनिक या उनके परिजनों को पैनल अस्पताल में रेफर किया जाता है तो वहां पर भी भेदभाव होता है। ईसीएचएस के अधिकारी ऑफिसर और जेसीओ के लिए अलग व्यवस्था कर उन्हें सुविधाएं देते हैं जबकि आम सैनिक को उनकी मिलने वाली सुविधाओं से महरूम रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सबकी व्यवस्था एक समान होनी चाहिए ताकि कोई भी सैनिक अपने आप को अपमानित न समझे । ईसीएचएस  द्वारा जब पैनल अस्पताल में मरीज को रेफर किया जाता है तो उसके बाद जब अस्पताल से डिस्चार्ज होता है तो जो दवा चिकित्सक ने लिखी होती है वह  ईसीएचएस में नहीं मिलती, जबकि पूर्व सैनिक को वह तमाम दवाएं  ईसीएचएस में मिलनी चाहिए जो चिकित्सक ने लिखी होती है। उन्होंने कहा कि दवा न मिलने के कारण उन्हें वह दवाई बाजार से खरीदनी पड़ती है जिससे सैनिकों में रोष है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान जो प्रस्ताव पारित हुआ उसके तहत ईसीएचएस को विजय पैलेस में ही संचालित किया जाए । इससे पूर्व भी ईसीएचएस  विजय पैलेस में ही चलता था मगर अब जहां उसे स्थापित किया गया है उस जगह पर पहुंचना सैनिकों के लिए कठिन हो रहा है । इस अवसर पर सूबेदार करम सिंह, लीग के सचिव तेजराम ठाकुर सहित कई अन्य पदाधिकारी पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से निपटना सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : भविष्य की चुनौतियों के दृष्टिगत राज्य में विकास के प्रतिमानों में बदलाव की आवश्यकता: मुख्यमंत्री