पूर्व मंत्री की सास से भतीजा बनकर 15 लाख की ठगी
Fraud of 15 Lakh
मदन बरेजा: Fraud of 15 Lakh: पूर्व मंत्री विजेंद्र उर्फ बिल्लू की सास से शातिर ठगों ने ठगे 15 लाख रुपए। कनाडा बैठे शातिर ठग(vicious thug) ने भतीजा बनकर बुजुर्ग रिटायर्ड जेबीटी टीचर(retired jbt teacher) को फसाया अपने जाल में। एक के बाद एक करके शातिर ठग ने महिला से ठगे ₹15लाख। शातिर ठग ने महिला को फोन करके बोला मुझे ऑपरेशन करवाना है और वीजा ठीक करवाना है। बुजुर्ग महिला ने अपने रिश्तेदारों और जानकारों से उधार लेकर थर्ड को ट्रांसफर किए 15लाख । महिला को ठगी का शिकार होने का तब पता चला असली भतीजे का फोन आया और उन्होंने बताया कि मैंने कोई पैसे नहीं मांगे थे। महिला ने साइबर थाने में ठगी होने की शिकायत पुलिस ने किया मामला दर्ज। बुजुर्ग महिला के बेटे और पति की हो चुकी है मौत।
पानीपत में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला पानीपत के सेक्टर 13/17 का है जहां पूर्व मंत्री विजेंद्र उर्फ बिल्लू की सास के साथ शातिर ठगों ने 1500000 रुपए की ठगी कर ली... कनाडा में बैठे शातिर ठग ने महिला का भतीजा बनकर कॉल किया और ऑपरेशन करवाने और वीजा ठीक करवाने को लेकर एक के बाद एक 1500000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए... रिटायर्ड जेबीटी टीचर बुजुर्ग महिला शातिर ठग की बातों में आ गई और अपने रिश्तेदारों और जानकारों से पैसे उधार लेकर शातिर ठग को ट्रांसफर कर दिए... महिला को ठगी का उस वक्त पता चला जब उसके जानकार ने कनाडा से फोन किया और उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी पैसे की कोई मांग नहीं की थी जिसके बाद अब महिला के जानकार ने हीं पुलिस में शिकायत दी है... जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वही महिला अब पुलिस स्टेशनों के चक्कर काट रही है आपको बता दें कि महिला का पति और बेटा इस दुनिया में नहीं है जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है...
आपको बता दें कि साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पानीपत में आए दिन से पर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन पुलिस इन शातिर ठगों तक पहुंच नहीं पाती है जिसे शातिर ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भोले वाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर ठगी का शिकार कर रहे हैं अब देखना होगा पुलिस कब तक शातिर ठग तक पहुंचकर महिला के 1500000 रुपए दिलवाने का काम करती है
यह पढ़ें:
हरियाणा में 'नॉन परफॉर्मर' और भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए नौकरी करना हुआ असंभव
हरियाणा के कॉलेजों में होगी सहायक प्रोफेसर की भर्ती, देखें मुख्यमंत्री ने क्या दिए निर्देश