हरियाणा में हर साल 16 हजार लोग हो रहे कैंसर से मौत का शिकार, सरकार का दावा 80 लाख लोगों की जा चुकी कैंसर स्क्रीनिंग

Every year 16 thousand people are dying of cancer in Haryana, government claims that 80 lakh people
Every year 16 thousand people are dying of cancer in Haryana, government claims that 80 lakh people have been screened for cancer : चंडीगढ़। हरियाणा में हर साल 16 हजार रोगी कैंसर से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। जबकि 30 हजार नए रोगी कैंसर का शिकार बन रहे हैं। कैंसर के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसको देखते हुए सरकार ने 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों की स्क्रीनिंग कराने की ओर कदम बढ़ाया है। सरकार द्वारा तय किए गए एक करोड़ दस लाख 56 हजार 289 के लक्ष्य के मुकाबले 80 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
शुक्रवार को प्रदेश में बढ़ रहे कैंसर रोगियों पर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला द्वारा लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सरकार कैंसर बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। अंबाला जिले में अटल कैंसर केयर सेंटर बनाया गया है, जहां पर लीनियर एक्सेलेटर, सिटी सिम्युलेटर, ब्रेकीथेरेपी की सुविधा है।
प्रदेश में कैंसर रोगियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पुरुषों के साथ महिलाएं व छोटे बच्चे भी कैंसर का शिकार हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम द्वारा चलाए जा रहे कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कैंसर के 30 हजार नए रोगी मिल रहे हैं।
वर्ष 2024 में 712 रोगियों को रेडियोथेरेपी, 2695 को कीमोथेरेपी और 483 की कैंसर सर्जरी की गई। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि सिविल अस्पताल फरीदाबाद, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में मरीजों को ओपीडी, कीमोथेरेपी, सर्जरी और सहायक सेवाओं सहित कैंसर देखभाल सेवाएं भी दी जा रही हैं। सरकारी संस्थानों में कुल 38 विशेष कैंसर वार्ड और 915 बिस्तर उपलब्ध हैं। आयुष्मान भारत के तहत 2022 से 2025 तक कैंसर से संबंधित सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के संदर्भ में एक अरब 51 करोड़ सात लाख एक हजार 978 रुपये के 14967 दावों का निपटान किया गया। इसके साथ ही कैंसर रोगियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए 2023-24 में 9408 कार्ड जारी किए गए। प्रदेश में कैंसर की स्टेज-3 व 4 पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह वित्तीय सहायता दी जा रही है, 28 मार्च तक 3647 रोगियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेवाओं के विस्तार की योजना है, भिवानी, जींद, सिरसा, यमुनानगर में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं और रेवाड़ी में एक नया एम्स अस्पताल बनने जा रहा है।
नए कैंसर मामलों की अनुमानित संख्या व मृत्यु दर
वर्ष नए रोगी मृत्यु
2020 29219 16109
2021 30015 16543
2022 30851 16997
2023 29437 00000
2024 30475 00000
ये भी पढ़ें ....
पंजाब-हरियाणा भाई-भाई, भगत सिंह पर विवाद नहीं होना चाहिए : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ये भी पढ़ें ....
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन