आने वाली पीढ़ी रहे स्वस्थ इस लिए हर नागरिक को लेना होगा पौधरोपण का संकल्प: अक्षयदीप चौधरी
Pledge to Plant Trees
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Pledge to Plant Trees: प्राकृति को हरा भरा रखने और प्रदूषण को समाप्त करने के उद्देश्य से आज पंचकूला के नागरिकों ने वृक्षारोपण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इनर व्हील क्लब और सेक्टर 4 के नागरिकों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अक्षय चौधरी ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।
एक पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सेक्टर 4 के सभी स्थानीय निवासियों और (इनर व्हील क्लब ऑफ न्यू जेन पंचकूला के सदस्यों ने उत्साह के माहौल में पौधरोपण किया। अभियान के दौरान लोगों ने 25 से अधिक पौधे लगाये। अक्षय दीप चौधरीने कहा प्रकृतिको प्रदूषण प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी के तौर पर पौधरोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी रोग मुक्त बने और प्रदूषण की वजह से उनका स्वास्थ्य कभी प्रभावित ना हो इसके लिए नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए।