भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान को हो गया बड़ा नुकसान, छिन गई बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया फिर चमका
Asia Cup 2023
नई दिल्ली। Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को जोर का झटका लगा है। दरअसल, बाबर आजम एंड कंपनी की वनडे में बादशाहत खत्म हो गई है। दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को मात देते हुए ऑस्ट्रेलिया फिर से दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर वन (Australia becomes number one)
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे में नंबर एक का ताज छीना था। हालांकि, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इस बादशाहत को ज्यादा दिन बरकरार नहीं रख सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 123 रन से हराने के साथ ही फिर से नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।
कंगारू टीम का टॉप क्लास शो (Kangaroo team's top class show)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में कंगारू टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने जमकर धमाल मचाया। वॉर्नर ने शानदार बैटिंग करते हुए 93 गेंदों पर 106 रन की लाजवाब पारी खेली। वहीं, लाबुशेन ने 124 रन ठोके। ट्रेविस हेड ने महज 36 गेंदों पर 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 64 रन कूटे। हेड और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए महज 11.5 ओवर में 109 रन जोड़े। इसके बाद वॉर्नर और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप जमाई, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 392 रन टांगे।
एडम जम्पा ने किया गेंद से कमाल (Adam Zampa did wonders with the ball)
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने जमकर कहर बरपाया। जम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए। वहीं, सीन एबॉट और नाथन एलिस की झोली में दो-दो विकेट आए।
यह पढ़ें:
क्रिकेट के दीवानों के लिए BCCI की बड़ी सौगात, अगले फेज में 4 लाख टिकटों की होगी ब्रिक्री
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, वॉर्नर-ग्रीन की वापसी, मार्श करेंगे कप्तानी