Even a bottle of cold drink was 'raped'

इंसान बना हैवान, कोल्ड ड्रिंक की बोतल का भी कर दिया ‘रेप’

Panipat-Cold-Drink

Even a bottle of cold drink was 'raped'

Even a bottle of cold drink was 'raped' : पानीपत। इंसान ने आजकल हैवानियम की सारी हदें पार (Cross all limits of savagery) कर दी हैं, ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत शहर में सामने आया है, जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी यौन इच्छा की पूर्ति करने के लिए कोल्ड-ड्रिंक की खाली बोतल (Empty cold-drink bottle) का ही रेप कर दिया। इस व्यक्ति ने अपनी कामेच्छा की पूर्ति के लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल से ही संबंध बनाने शुरू किए। इस दौरान व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की बोतल में फंस गया (Private part stuck in bottle) । इसके बाद पीडि़त सिविल अस्पताल पहुंचा और उसने बताया कि बोतल 2 दिन से फंसी हुई है। यहां डॉक्टरों की टीम करीब एक घंटा कोशिश के बाद भी बोतल को नहीं निकल पाए और उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

व्यक्ति 12 साल से कर रहा था ऐसा  / The person was doing this for 12 years

पहचान न बताने की शर्त पर पीडि़त व्यक्ति ने बताया की वह सिटी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का रहने वाला है। वह अकेला रहता है और वह पिछले (The person was doing this for 12 years) 12 सालों से यौन इच्छा पूर्ति के लिए प्लास्टिक की बोतलों से संबंध बना रहा है।

3 साल पहले भी फंसी थी बोतल / The bottle was stuck even 3 years ago

मगर इस बार इससे उसकी जान पर बन आई। व्यक्ति ने बताया की उसके प्राइवेट पार्ट में लगभग 3 साल पहले भी इसी तरह बोतल फंस गई थी। लेकिन सरकारी अस्पताल के डॉक्टर (Government hospital doctors) ने उसे निकाल दिया था।

एक घंटे तक लगे रहे डॉक्टर नहीं मिली कामयाबी / Doctor kept on for an hour but did not get success

अबकी बार दो दिन बीत जाने के बाद वह डॉक्टरों के पास पहुंचा। रक्त प्रवाह रुकने के कारण सूजन (swelling due to blockage of blood flow) बहुत ज्यादा आ चुकी थी। डॉक्टरों ने एक घंटा निकालने की कोशिश की, लेकिन बोतल को नहीं निकाल सके और उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया।

 

ये भी  पढ़ें ....

 

ये भी  पढ़ें .....

ये भी  पढ़ें .....