भारत और अमेरिका के बाद अब यूरोप भी TikTok पर लगाएगा बैन, जानें क्या है वजह
- By Sheena --
- Friday, 24 Feb, 2023
European Commission banned TikTok app.
Europ banned TikTok : भारत और अमेरिका के बाद अब यूरोप के आयोग ने सुरक्षा चिंताओं को लेकर कर्मचारियों को चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है। आपको बता दें कि जून 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए इस ऐप को भारत में भी बैन कर दिया गया था। पश्चिमी सरकारें इस बात के सबूतों से तेजी से चिंतित हैं कि चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियां कम्युनिस्ट पार्टी और इसकी खुफिया सेवाओं को पूरी दुनिया में बड़ी मात्रा में डेटा एकत्र करने में सहायता करती हैं।
साइबर सुरक्षा के लिए है जरूरी
यूरोप के आयोग ने कहा है कि "साइबर सुरक्षा के खतरों और कार्यों के खिलाफ आयोग की रक्षा करना है, जिसका आयोग के कॉर्पोरेट वातावरण के खिलाफ साइबर हमलों के लिए शोषण किया जा सकता है"। इसमें कहा गया है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सुरक्षा घटनाक्रमों की भी निरंतर समीक्षा की जाएगी। गुरुवार सुबह कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है, "आयोग के डेटा की सुरक्षा और इसकी साइबर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ईसी कॉर्पोरेट प्रबंधन बोर्ड ने आयोग की मोबाइल डिवाइस सेवा में नामांकित कॉर्पोरेट उपकरणों और व्यक्तिगत उपकरणों पर टिकटॉक एप्लिकेशन को निलंबित करने का फैसला किया है।"
भारत में इस वजह से लगा TikTok पर बैन
मद्रास हाई कोर्ट ने अश्लील कंटेट तक पहुंच होने की वजह से केंद्र सरकार को इस ऐप पर बैन लगाने का आदेश दिया था। लोगों का मानना था कि टिकटॉक की वजह से समाज में अश्लीलता फैल रही है और युवा पीढ़ी पढ़ाई छोड़कर फेमस होने के लिए पूरा दिन टिक-टॉक पर वीडियो बनाते रहते हैं। इसके बाद टिक-टॉक को भारत में बैन कर दिया था।