Export Estimates: चालू वित्त वर्ष में 480 अरब डालर के निर्यात का अनुमान, पहली तिमाही में 15.7 प्रतिशत रह सकती है विकास दर
Export Estimates: चालू वित्त वर्ष में 480 अरब डालर के निर्यात का अनुमान, पहली तिमाही में 15.7 प्रतिश
नयी दिल्ली: Export Estimates: देश में वस्तुओं का निर्यात(export of goods) चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 470 से 480 अरब डॉलर के बीच रहने की संभावना है। वाणिज्य सचिव(commerce secretary) बी वी आर सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यह बात कही।
सचिव ने भरोसा जताया कि व्यापार घाटा(trade deficit) ‘संतोषजनक स्तर(satisfactory level)’ से ऊपर नहीं जाएगा। चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह में व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।
सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2022-23 में वस्तुओं का निर्यात 470 से 480 अरब डॉलर रहेगा। वहीं सेवा क्षेत्र का निर्यात 280 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि हम इस निर्यात लक्ष्य को लेकर सही राह पर हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए सही लक्ष्य की घोषणा बाद में की जाएगी।
बीते वित्त वर्ष में भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 669.65 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 34.50 प्रतिशत का उछाल है।
सचिव ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल और अन्य जिंसों के दाम नरम हुए हैं जिससे आगामी महीनों में व्यापार घाटा कम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हम संतोषजनक स्तर को नहीं लांघेंगे।’’