ESI hospital will open in Derabassi area!

डेराबस्सी क्षेत्र में खुलेगा ईएसआई अस्पताल !

ESIC

ESI hospital will open in Derabassi area!

लालड़ू की डिस्पेंसरी भी हो सकती है अस्पताल में अपग्रेड

चंडीगढ़/साजन शर्मा

मोहाली में जहां मेडिकल कालेज स्थापित करने की जगह को लेकर विवाद चल रहा है वहीं जिले में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद करने के प्रयास भी चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के बड़े इंडस्ट्रियल क्षेत्र डेराबस्सी में जल्द ही एक ईएसआई अस्पताल की स्थापना हो सकती है। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को लाभ देने की दृष्टि से पंजाब का स्वास्थ्य विभाग इस पर जल्द फैसला ले सकता है। यहां चूंकि बड़ी संख्या में फैक्टरियां हैं जहां आसपास के क्षेत्र के लोग काम करते हैं और उन्हें ईएसआई सुविधाओं के लिए वर्तमान में अन्य जगहों का रुख करना पड़ता है। पंजाब सरकार दूसरे प्रपोजल पर भी काम कर सकती है जिसके मुताबिक लालड़ू में स्थित डिस्पेंसरी को अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय कुमार सिंगला अगले कुछ दिनों में इस क्षेत्र का दौरा कर इस संबंध में फैसला ले सकते हैं। मोहाली जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।

इलाके के विधायकों को मुखयमंत्री भगवंत मान की ओर से कहा जा चुका है कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों को मद्देनजर रखते हुए तुरंत ध्यान दें कि किस तरह की दिक्कतें वह रोजाना जिंदगी में महसूस कर रहे हैं। खासतौर से स्वास्थ्य सेवाओं पर जरूर नजर रखें। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों के तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार फोकस करना चाहती है। लालड़ू डिस्पेंसरी की बिल्डिंग तो बड़ी  है लेकिन इसमें सुविधाओं का जबरदस्त टोटा है। डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है। पिछली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीरता से काम नहीं किया। जीरकपुर में ढक़ोली की डिस्पेंसरी के भी बुरे हाल हैं। इसे भी अस्पताल में अपग्रेड करने की मांग लगातार इलाके के लोग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में इलाके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा लगातार इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन कर उनको और बेहतर करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की मांग पर वह इलाके की डिस्पेंसरियों का दौरा कर उनके हालात देख चुके हैं। प्रमुख बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री विजय कुमार सिंगला ने डेराबस्सी इलाके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को खुद फोन कर पंजाब सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्याओं और यहां के लोगों की जरूरतों को लेकर बुलाया। यह अपने आप में एक अहम प्रयास है।