ईशा सिंह को महिला दिवस पुरस्कार

ईशा सिंह को महिला दिवस पुरस्कार

Esha Singh awarded Women's Day Award

Esha Singh awarded Women's Day Award

(अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी)

अमरावती : Esha Singh awarded Women's Day Award: (आंध्र प्रदेश) अर्जुन पुरस्कार विजेता ईशा सिंह विट ने एपी विश्वविद्यालय महिला दिवस पुरस्कार प्रदान किया। महिलाओं के लिए रोल मॉडल हैं ईशा सिंह, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने की सराहना इस मौके पर ईशा सिंह ने कहा कि अगर हर इंसान अपनी गलतियों को पहचान कर लक्ष्य की ओर बढ़े तो सफलता हासिल कर सकता है. इस अवसर पर वीटोपिया खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को ट्रॉफी और पदक सौंपे गए।
इसके अलावा विट केम्पस में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है 
उक्त कार्यक्रम में जिला के ताड़ि कोन्डा के विधायक मुख्य अतिथि थे जिन्हे संस्थान के कुलपती श्री कोटा रेड्डी शाल ओड़कर स्वागत किया तथा संस्थान के रजिस्ट्रार मुदिगन्टी जगदीश ने मेमोन्टो प्रधान कर संम्मनिति किया गया।