EPFO ने UAN से जुड़ी लास्ट डेट को आगे बढ़ाया, जरूर जान लें ये लोग
ELI Scheme EPFO Benefits
ELI Scheme EPFO Benefits: एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट एक्टिवेशन (UAN) को एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI Scheme) के साथ लिंक करने की समय सीमा को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दिया है जिसकी समय सीमा पहले 30 नवंबर 2024 थी. ईपीएफओ ने यूनिवर्सल अकाउंट एक्टिवेशन एक्टिवेशन की तारीख को एक्सटेंड करने के साथ ही बैंक अकाउंट के आधार को जोड़ने की तारीख को भी बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दिया है. ईपीएफओ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है.
ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में एम्पलॉयर्स को संबोधित करते हुए लिखा कि, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट के आधार सीडिंग करने की तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. ईपीएफओ ने लिखा, एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का फायदा उठाने के लिए हाल ही में जिन लोगों ने ज्वाइन किया है और जिन लोगों ने मौजूदा वित्त वर्ष में ज्वाइन किया है, ये सुनिश्चित करें कि उनके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेशन के साथ बैंक अकाउंट के आधार सीडिंग को पूरा कर लिया जाए.
हाल ही में ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के यूएएन एक्टिवेट करने की तारीख को एक्सटेंड करने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि सरकार ने अभी तक एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के डिटेल्स की घोषणा नहीं की है. ईपीएफओ ने अपने पोस्ट में एम्पलॉयर्स से जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने को कहा है जिससे आखिरी क्षणों में एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का फायदा उठाने के लिए होने वाली भीड़ से बचा जा सके.
क्या है एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम लेकर आई है जिसमें एम्पलॉयर्स और एम्पलॉयज दोनों को ही इंसेंटिव दिया जाएगा. इस योजना का मकसद दो वर्षों में 2 करोड़ रोजगार सृजन करना है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की गई थी. इस स्कीम के तहत 5 वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के जरिए 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और उनकी स्किंलिंग पर खर्च किए जायेंगे. इस स्कीम में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (Direct Transfer Scheme) के जरिए लाभार्थियों के बैंक खाते में इंसेंटिव दिया जाएगा और ये तभी होगा तब बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड हो.
एम्पलॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव में स्कीम ए के तहत संगठित क्षेत्र में पहली बार रोजगार पाने वाले एम्पलॉयज जो ईपीएफओ में रजिस्टर्ड हैं 15000 रुपये यानि एक महीने का बेसिक वेतन तीन किस्तों में दिया जाएगा.
स्कीम-बी के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के अवसर को बढ़ाना है. इस स्कीम में एम्पलॉयज और एम्पलॉयर दोनों को इंसेंटिव दिया जाएगा. इसमें फर्स्ट-टाइम एम्पलॉयज को नौकरी देने के लिए एम्पलॉयर को इंसेटिव दिया जाएगा. इस स्कीम के में 1 लाख रुपये तक के सैलेरी वाले एम्पलॉयज को बेनेफिट मिलेगा.
स्कीम - सी के तहत एम्पलॉयर्स को दो वर्षों तक के लिए प्रत्येक एडिशनल एम्पलॉय जिसकी सैलेरी 1 लाख रुपये तक है उनके ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन (EPFO Contribution) के लिए हर महीने 3000 रुपये एम्पलॉयर्स को दी जाएगी.