दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं और बच्चों की एंट्री बंद, नई गाइडलाइन जारी
Women and Children Banned in Darul Uloom Deoband
Women and Children Banned in Darul Uloom Deoband: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद मैनेजमेंट ने एक बार फिर छात्रों के एडमिशन और परीक्षाओं को देखते हुए महिलाओं-बच्चों के देवबंद में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. दारुल उलूम प्रशासन ने सभी विजिटरों से अपील की है कि वो छोटे बच्चों और महिलाओं को साथ लेकर न आएं. इसको लेकर दारुल उलूम परिसर के बाहर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है.
देवबंद में छात्रों के प्रवेश और परीक्षाओं को देखते हुए मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है. दारुल उलूम में बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश लेने और परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं, जिस कारण परिसर में भारी भीड़ हो रही है. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने और छात्रों की सुविधा के लिए दारुल उलूम ने छोटे बच्चों और महिलाओं पर रोक लगा दी है.
महिलाओं और छोटे बच्चों को रोका
दारुल उलूम देवबंद के मैनेजमेंट ने नोटिस में लिखा है कि दारुल उलूम की जियारत के लिए आने वाले सभी सम्मानित मेहमानों से निवेदन है कि अपने साथ महिलाओं को न लाएं, क्योंकि इस समय पूरे देश से बड़ी संख्या में छात्र यहां प्रवेश के लिए आए हुए हैं और प्रवेश परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि महिलाओं और छोटे बच्चों को दारुल उलूम में आने से रोका जाए.
छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी
बता दें कि कुछ दिन पहले देवबंद ने छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी. मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने इस फैसले पर बताया था कि स्मार्टफोन पर पाबंदी छात्रों को किताबों से जोड़ना और उन्हें बाहरी ध्यान भटकाने वाली चीजों से रोकना है. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि बच्चे पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और स्मार्टफोन से मिलने वाली व्याकुलता से बचें.