योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में एंट्री फ्री, पंचमहल में कार्यक्रम
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में एंट्री फ्री, पंचमहल में कार्यक्रम

योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में एंट्री फ्री

योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में एंट्री फ्री, पंचमहल में कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार सरकार ने पर्यटकों को बड़ा तोहफा दिया है। 21 जून को ताजमहल के साथ आगरा किला और फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों पर पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे। यह सुविधा सुबह से लेकर बंद होने तक एएसआई संरक्षित स्मारकों पर लागू होगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सभी स्मारकों में एंट्री फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आगरा मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्मारकों पर पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

बता दें कि यह पहली बार है, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सभी एएसआई संरक्षित स्मारकों पर निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। क्योंकि अब तक ताजमहल समेत सभी ऐतिहासिक स्मारकों सिर्फ विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल के साथ विश्व धरोहर सप्ताह के प्रथम दिन 19 नवंबर और विश्व महिला दिवस 8 मार्च को ही नि:शुल्क किया जाता रहा है। यह पहली बार है, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी स्मारकों में पर्यटकों का फ्री एंट्री दी जाएगी

केंद्रीय मंत्री नकवी 5 हजार लोगों के साथ करेंगे यो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक के पंचमहल परिसर में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी 5 हजार लोगों के साथ योग साधना करते नजर आएंगे। इस दौरान फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे और स्कूली बच्चे भी योग करें

पीएम मोदी के संबोधन को सुनने की भी होगी व्यवस्था

कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री के साथ लोगों को पंचमहल परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 6:40 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद 7 बजे से सभी लोग योगाभ्यास करेंगे।