कौन हैं जाट की लेडी विलेन? फिल्म में दे रही सनी देओल को टक्कर, डायलॉग और खौफनाक रोल से कांपे दर्शक

Who is the lady Villain of Jaat

Who is the lady Villain of Jaat

हैदराबाद: Who is the lady Villain of Jaat: साउथ फिल्म डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी की फिल्म जाट से सनी देओल ने साउथ सिनेमा में दस्तक दी है. जाट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही छा गई है. बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर मास एक्शन फिल्म ने दो दिनों में उम्मीद से ज्यादा 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के अलावा इसकी लेडी विलेन ने भी अपने खौफनाक रोल से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जाट की यह लेडी विलेन, जो सनी देओल के आगे दुश्मन बनकर खड़ी है.

जाट की लेडी विलेन ?

जाट में साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा नेगेटिव भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में वह मुख्य विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) की पत्नी भारती का किरदार कर रही हैं. फिल्म में इस लेडी विलेन का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है. फिल्म में यह अपनी खतरनाक डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को हिला रही हैं. इतना ही नहीं जब फिल्म में इस लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, तो माहौल अलग ही हो जाता है. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में अपने रोल से तबाही मचा रखी है.

रेजिना कैसेंड्रा के बारे में

रेजिना कैसेंड्रा को फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल में देखा जा रहा है. कई फिल्मों में वह बतौर मुख्य विलेन भी नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल सेफ फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद से फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रेजिना ने सिनेमा में नेगेटिव रोल कर अपनी पहचान बनाई है. रेजिना को साल 2012 में आई फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली हैं. मनासुलो श्रुति में श्रुति का लीड रोल कर रेजिना ने सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू जीता. रेजिना की फिल्मों में पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम, सकीनी-दकीनी, रूटीन लव स्टोरी, पावर और केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा शामिल हैं.

इसके अलावा रेजिना सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां उन्हें 20 लाख फैंस फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से अपना इंस्टा वॉल सजाती रहती हैं और अपने काम की अपडेट भी देती रहती हैं.