'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: 'देवा' को दी मात, सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी गोपीचंद की एक्शन थ्रिलर

Jaat Box Office Collection Day 1
Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को यानी आज सिनेमाघरों में आ चुकी है. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने सनी देओल के उस रूप को दोबारा से भुनाया है, जैसा 90s की फिल्मों में दिखता था. पर्दे पर दहाड़ते और दुश्मनों की गुस्से में पिटाई करते सनी देओल ने गदर 2 के बाद एक बार फिर से जाट बनकर सॉलिड कमबैक किया है.
फिल्म की रिलीज से पहले कयास लगाए गए कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स की लिस्ट में आ जाएगी और हो सकता है कि चौथी सबसे बड़ी ओपनर भी बन जाए. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म इन उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने ओपनिंग डे पर 10:45 बजे तक 9.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान था कि फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ रुपये कमा सकती है. अभी खैर फाइनल डेटा आने में समय है. एक बार फाइनल डेटा आ जाता है तो साफ पता चल जाएगा कि फिल्म छावा (33.10 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़), और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) वाली लिस्ट में किस नंबर पर आ रही है. फिलहाल तो फिल्म ने चौथी जगह अपने नाम कर ली है.
जाट ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
जाट ने इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स को छोड़कर सभी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस लिस्ट में आजाद, इमरजेंसी, देवा, बैडऐस रविकुमार, सनम तेरी कसम री-रिलीज, क्रेजी, द डिप्लोमैट, लवयापा, फतेह और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी फिल्में शामिल हैं.
अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से जाट का कंपटीशन
जाट को पुष्पा 2 बनाने वाली प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है. इसी प्रोडक्शन हाउस की एक और तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी आज रिलीज हुई है. इस फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं. अभी तक गुड बैड अग्ली ने 28 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिए हैं जबकि जाट इसे एक तिहाई ही कमा पाई है.
हालांकि, जाट के लिए ऐसी ओपनिंग खराब नहीं है क्योंकि जाट के पास हिंदी बेल्ट के दर्शक हैं, जो गुड बैड अग्ली के पास नहीं हैं. फिर भी एक ही प्रोडक्शन हाउस के दो प्रोडक्ट आपस में एक-दूसरे के सामने खड़े दिख रहे हैं.
कैसी है जाट (Jaat Review)
साल 2023 में गदर 2 से गदर मचाने के बाद ऐसा लग रहा है कि सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आए हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म को लेकर रिव्यूवर्स का सोचना है. ज्यादातर रिव्यूवर्स ने फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए इसे एक बढ़िया मसाला एंटरटेनर बताया. आप ये रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं.
जाट की स्टार कास्ट और बजट
जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, तो रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नेगेटिव किरदार निभाते दिखे हैं. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन ने फिल्म में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. मिंट समेत कई वेबसाइट्स ने फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ बताया है.