'भारत की सड़कों पर अब कोई त्योहार नहीं होगा', सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने के आदेश पर जमकर भड़के मुनव्वर फारूकी

Ban on Festivals on Roads

Ban on Festivals on Roads

Ban on Festivals on Roads: पॉपुलर कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी ने मेरठ पुलिस की ओर से जारी किए एक आदेश पर आपत्ति जताई है. मेरठ पुलिस ने सार्वजनिक सड़कों पर ईद की नमाज ना पढ़ने की चेतावनी दी है. इसी पर कॉमेडियन ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने गुस्सा जाहिर किया है.

दरअसल 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज़ और ईद-उल-फ़ित्र को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया गया है. जिसमें उल्लंघन करने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई की बात की गई है. 

भारत की सड़कों पर कोई त्योहार नहीं होगा?

अब मुनव्वर फारूकी ने पुलिस के इस आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें मुनव्वर ने पुलिस पर जमकर गुस्सा उतारा. उन्होंने लिखा, '30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्यौहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?' मुनव्वर की इस पोस्ट पर अब कई नेटिजन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही निर्देश की आलोचना करते हुए इसे भेदभाव बताया.

कई बार विवादों में फंस चुके हैं मुनव्वर

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुनव्वर ने देश के ऐसे मुद्दे पर आवाज उठाई हो. इससे पहले भी वो कई बार कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं. साल 2021 में उन्हें अपनी एक स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के दौरान कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. इस मामले में मुनव्वर को करीब एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था. 

मुनव्वर रह चुके हैं दो रियलिटी शो विनर

मुनव्वर फारूकी कई रियलिटी शो में दिख चुके हैं. वो दो रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए थे. उन्होंने दोनों ही शोज की ट्रॉफी अपने नाम की थी.