Krrish 4 में ऋतिक रोशन का होगा डबल रोल, अनाउंसमेंट के साथ फिल्म को लेकर खुला बड़ा राज

Krrish 4 Confirmed
हैदराबाद : Krrish 4 Confirmed: ऋतिक रोशन के फैंस का कृष 4 के लिए इंतजार खत्म हो गया है. लंबे अरसे से कृष 4 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आज 28 मार्च को कृष 4 के इस सस्पेंस से पर्दा हट गया कि यह फिल्म बनेगी भी या नहीं. अब कृष 4 को लेकर धमाकेदार ऑफिशियल अपडेट सामने आई है. कृष 4 को लेकर नए अपटेड ने उनके फैंस को खुश होने का बड़ा मौका दिया है.
अब यह बात ऑफिशियली तौर पर कंफर्म हो गई है कि फिल्म कृष 4 बनने जा रही है. कृष 4 को कोई और नहीं बल्कि राकेश रोशन ही बनाने जा रही हैं. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस मोटे बजट की फिल्म को यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा का साथ मिला है. ऐसे में राकेश रोशन और आदित्या चोपड़ा मिलकर कृष 4 प्रोड्यूस कर रहे हैं. सबसे बड़ी खबर यह है कि ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 से फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं.
ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे फिल्म
जी हां कृष 4 को ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे. इसका मतलब ऋतिक रोशन अपनी फिल्म को खुद डायरेक्ट करने जा रहे हैं. दिग्गज फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के हवाले से इस गुडन्यूज को शेयर किया गया है, तरण आदर्श ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर कृष 4 की गुडन्यूज को शेयर किया है. तरण आदर्श ने लिखा है, बड़ी खबर, यह ऑफिशियल है, राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर फिल्म कृष 4 को प्रोड्यूस करेंगे और ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 से पहली बार फिल्म निर्देशन करने जा रहे हैं, यह भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाईजी है कृष 4'. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा नहीं हटाया गया है. कहा जा रहा है कि साल 2026 की शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
बता दें, राकेश रोशन ने साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया डायरेक्ट की थी, जिसके डिस्ट्रीब्यूटर यशराज फिल्म्स था. वहीं, साल 2006 में कृष और साल 2013 में कृष 3 को डायरेक्ट किया था.