सलमान खान ने नेपोटिजम को लेकर कंगना पर कसा तंज- उनकी बेटी फिल्में करेगी या पॉलिटिक्स? यहां कोई अपने दम पर नहीं

Salman Khan took a dig at Kangana Ranaut

Salman Khan took a dig at Kangana Ranaut

 नई दिल्ली। Salman Khan took a dig at Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर नेपोटिज्म के खिलाफ बयानबाजी करती हैं और स्टार किड्स की आलोचना करने मे भी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में, सलमान खान ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्शन दिया है और कंगना को भी ताना मारा है।

दरअसल, सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे नेपोटिज्म पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कंगना रनौत का नाम लेकर कमेंट किया। नेपोटिज्म पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता मुंबई न आते तो शायद वह किसान होते।

नेपोटिज्म पर सलमान का रिएक्शन

मीडिया संग बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर सलमान खान ने कहा, "इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति अपने दम पर नहीं बना है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता। यह सब टीम वर्क है। अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते, तो मैं वहां खेती कर रहा होता। यह उनका फैसला था जिसने मेरे लिए रास्ता बनाया। वे यहां आए, फिल्मों में काम किया। अब मैं उनका बेटा हूं। मैं या तो वापस जा सकता हूं या यहां (मुंबई में) रह सकता हूं। लोग इन सबके लिए नए-नए शब्द लाते हैं, जैसे कि आप सभी अक्सर इस्तेमाल करते हैं - नेपोटिज्म। मुझे यह पसंद है।"

कंगना रनौत को लेकर सलमान का कमेंट

इसी इवेंट में सलमान खान को किसी ने रवीना टंडन की बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा था पर सलमान खान ने गलती से कंगना रनौत का नाम सुन लिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को कुछ और करवाना पड़ेगा। सलमान ने कहा, "कंगना की बेटी आ रही है?"

जर्नलिस्ट ने क्लियर किया कि वह रवीना की बात कर रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने कहा, "अब कंगना की बेटी आएंगी तो फिल्म करेंगी या पॉलिटिक्स ज्वॉइन करेंगी। तो उनको भी..." सलमान की बात को पूरा करते हुए जर्नलिस्ट ने कहा कि नेपोटिज्म। अभिनेता ने कहा, "हां उसे (कंगना की बेटी) कुछ और करना होगा।"