आ गया सिकंदर! फैंस को ईदी देने को तैयार सलमान खान, रिलीज हुआ एक्शन-पैक्ड ट्रेलर

Trailer of Salman Khan's 'Sikander' Released

Trailer of Salman Khan's 'Sikander' Released

हैदराबाद: Trailer of Salman Khan's 'Sikander' Released: सलमान खान स्टारर सिकंदर इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. उसके पहले फिल्म के गानों और टीजर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंड बढ़ा दी थी और अब मेकर्स ने इसका मच अवेटेड ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. सिकंदर 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कैसा है ट्रेलर ?

उम्मीद के मुताबिक सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर धमाकेदार है. दमदार डायलॉग और एक्शन से भरपूर ट्रेलर भाईजान की अपकमिंग फिल्म को मस्ट वॉच बनाता है. वहीं सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री भी कमाल की है, दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों की एक साथ प्रेजेंस हर सीन को खास बनाती है. दिलचस्प बात ये है कि इस बार भाईजान किसी बॉलीवुड विलेन के सामने नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना डंका बजाने वाली बाहुबली के कटप्पा के सामने होंगे, जो देखने में वाकई अलग और शानदार एक्सपीरियंस है. ट्रेलर में सलमान प्रजा के राजा साहब बनकर आए हैं जो उनके साथ हो रहे भ्रष्चार और अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. कुल मिलाकर भाईजान इस बार जनता के मसीहा बनकर आ रहे हैं जो उनके लिए सिस्टम से टक्कर लेगा.

मेकर्स ने निभाया वादा

ट्रेलर जबरदस्त है और मेकर्स ने अपने वादे के मुताबिक तय तारीख पर ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में सलमान का धांसू एक्शन और दमदार डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इतना तो तय है कि ईद पर सलमान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं और रिपोर्ट्स का अनुमान है कि सिकंदर सलमान की ईद पर सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरेगी.

कितना है फिल्म का रनटाइम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की सिकंदर को सेंसर बोर्ड ने यू/अ 13+ सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चे फिल्म सिकंदर को थिएटर में नहीं देख सकते हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास ने फिल्म के रनटाइम का खुलासा करते हुए बताया कि इसका रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड है.

सलमान खान ने रमजान शुरू होने से पहले सिकंदर टीजर रिलीज करके अपने फैंस को तोहफा दिया था, वहीं अब इसका ट्रेलर कर दिया गया है. फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी जैसे कलाकारों ने काम किया है. इसे ए आर मुरुगदास ने निर्देशित किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.