'Ex वाइफ मत कहो...' एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद सायरा बानो का बयान, पति के लिए कही ये बात

AR Rahman Saira Banu

AR Rahman Saira Banu

हैदराबाद: AR Rahman Saira Banu: ऑस्कर विनर ए आर रहमान को हाल ही में डिहाइड्रेशन और गर्दन में दर्द होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. कुछ टेस्ट होने और ट्रीटमेंट के बाद वे अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और उनके बेटे ने उनका हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वे अब ठीक हैं. इन्हीं सबके बीच रहमान की पत्नी का एक बयान सामने आया है जो सबका ध्यान खींच रहा है. यह बयान उन्होंने वॉइस नोट के जरिए दिया है जो कि उनकी वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मुझे एक्स वाइफ मत बुलाओ- सायरा बानो

संगीतकार एआर रहमान की अलग हो चुकी पत्नी सायरा बानो ने एक वॉइस नोट के जरिए बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि वे रहमान से अलग हो गई हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें रहमान कि एक्स वाइफ कहकर ना बुलाया जाए. सायरा ने सुझाव दिया कि उनका सेपरेशन उनके अलगाव उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण हुआ था. उन्होंने रहमान के जल्दी ही ठीक होने की प्रार्थना की. साथ ही उनकी फैमिली से रिक्वेस्ट की कि वे ज्यादा चिंता ना करें. उन्होंने एक बयान में कहा, 'अस्सलाम अलेकुम, मैं सायरा रहमान हूं, मैं उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मुझे अभी खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है और उनका एंजियो किया गया है. ईश्वर के आशीर्वाद से, वे अब ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है'.

सायरा ने कहा- हमारा ऑफिशियल तलाक नहीं हुआ

सायरा ने अपने बयान में कहा, 'मैं सभी को यह भी बताना चाहती हूं कि हम आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अभी भी पति-पत्नी हैं. यह सिर्फ इतना है कि हम मेरी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अलग हुए हैं. पिछले दो सालों से, मैं ठीक नहीं हूं, और मैं उन्हें स्ट्रेस नहीं देना चाहती थी. लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगी कि वे मुझे 'एक्स वाइफ' न कहें क्योंकि हम केवल अलग हुए हैं, लेकिन मेरी सभी शुभकामनाएं अभी भी उनके साथ हैं. मैं सभी को, खासकर उनके परिवार को यह भी बताना चाहती हूं कि उन्हें किसी भी तरह का तनाव न दें और उनका ख्याल रखें. धन्यवाद'.

बता दें रहमान और सायरा ने 1995 में शादी की थी. हालांकि, नवंबर 2024 में म्यूजिशियन और पत्नी ने अपने अलग होने की घोषणा की. सायरा की वकील वंदना शाह ने कपल के अलग होने के फैसले के बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया था. बयान में कहा गया, 'शादी के कई सालों बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन फैसला लिया है'. दोनों तीन बच्चों- खतीजा, रहीमा और अमीन के माता-पिता हैं.