रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज
Indias Got Latent Controversy
Indias Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर जो विवादित बयान दिया था, उसे लेकर काफी बवाल हो रहा है. इस मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हो गया है. इन सभी पर 'अश्लीलता' को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और गुवाहटी में एफआईआर दर्ज की गई है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- आज गुवाहटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
1. श्री आशीष चंचलानी
2. श्री जसप्रीत सिंह
3. श्री अपूर्व मखीजा
4. श्री रणवीर अल्लाहबादिया
5. श्री समय रैना और अन्य
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
सीएम सरमा ने आगे लिखा- 'इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए गुवाहटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बीएनएस 2023 का 79/95/294/296 आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल जांच चल रही है.
क्या है मामला? (What Is Ranveer Allahbadia Controversy)
बता दें कि पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर एक सवाल किया था जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हो रहे हैं. हालांकि आज उन्होंने अपने उस बयान पर माफी भी मांग ली है और कहा है कि उन्हें अपनी कही गई बातों पर अफसोस है. लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.