उदित नारायण ने फीमेल फैन को Lip Kiss करने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा-'हम लोग ऐसे नहीं हैं...'

Udit Narayan Lip Kissed Female Fan

Udit Narayan Lip Kissed Female Fan

Udit Narayan Lip Kissed Female Fan: दिग्गज गायक उदित नारायण अपने रोमांटिक गानों के लिए काफी मशहूर हैं. हाल ही में गायक के लाइव कॉन्सर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के बाद वे नेटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की टिप्पणिया कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उदित नारायण को 'टिप-टिप बरसा पानी' गाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान फीमेल फैंस गायक के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ आती है. उदित नारायण घुटने के बल पर बैठ जाते हैं और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते हैं और इसके बाद उनके गालों पर किस किया.

भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी ने फैंस को स्टेज के पास आने से रोक दिया. एक मौके पर उदित को सिक्योरिटी को इशारा करते हुए देखा गया कि वह एक फीमेल फैन को सेल्फी के लिए अपने पास आने दे. उस व्यक्ति ने मुस्कुराते हुए उदित को इंतजार करने का इशारा किया. लड़की ने सेल्फी क्लिक करने के बाद उदित के गाल पर किस किया. इसके बाद उन्होंने मुड़कर उस फीमेल फैन के होठों पर किस किया. जिसके बाद दर्शकों चिल्ला उठे.

इसके बाद उदित नारायण 'टिप-टिप बरसा पानी' की एक लाइन गाते हुए अपने दिल की बात कहते हैं. वो लाइन है- 'मेरे बस में नहीं मेरा मन , मैं क्या करूं'.

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को लेकर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक नेटिजन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'यकीन नहीं होता कि दिग्गज गायक उदित नारायण लाइव कॉन्सर्ट शो में इतना भद्दा व्यवहार कर रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल यह है कि कौन ज्यादा घिनौना है - फीमेल ऑडियंस या आर्टिस्ट उदित नारायण?'

ऐसा ही सवाल एक और यूजर ने किया है. उसने भी वीडियो साझा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा है, 'कौन जिम्मेदार है - ऑडियंस या आर्टिस्ट?'

सोशल मीडिया पर उदित नारायण की पुरानी तस्वीरें भी शेयर हो रही है, जिसमें वह को-सिंगर के साथ नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने यह तस्वीर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, 'आखिर कौन हैरान है? उदित नारायण हमेशा से ही एक कामुक व्यक्ति रहे हैं, और वह भी सार्वजनिक तौर पर'.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो नया है या पुराना, कब की और कहां की है, इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. वीडियो की ब्लर क्वालिटी इस बात को स्पष्ट नहीं करती कि वह शख्स सच में उदित नारायण है या नहीं. इसलिए ईटीवी भारत यह इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.