Jio ने पेश किया बिना डेटा वाला रिचार्ज प्लान, मिलेगी 365 दिनों की वैलिडिटी

Jio Recharge Plan

Jio Recharge Plan

मुंबई: Jio Recharge Plan: कुछ दिन पहले ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस वाले सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने का निर्देश दिया था. ट्राई के इस नियम के बाद जियो ने सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. जियो ने अपनी वेबसाइट पर दो नए वॉयस ओनली प्लान लिस्ट किए हैं, जिनमें यूजर्स को 365 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान का फायदा उन यूजर्स को होगा जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

जियो का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं और जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है. जियो के ये दोनों प्लान 458 रुपये में 84 दिनों और 1958 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. जियो के इन दोनों प्लान में यूजर्स को काफी फायदे मिलेंगे.

84 दिन वाला जियो प्लान

जियो का नया 458 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है. यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा दी जाती है.

जियो का 365 दिनों वाला प्लान

जियो का नया 1958 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसके साथ ही इसमें 3600 फ्री एसएमएस और फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है. इस प्लान में जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है, जिससे यूजर्स एंटरटेनमेंट का भी भरपूर मजा ले सकते हैं.