शाहरुख खान को 'मन्नत' के लिए महाराष्ट्र सरकार से मिलेंगे 9 करोड़ रुपये! गौरी खान ने दायर की थी याचिका
Shah Rukh Khan Mannat: साल 2022 में शाहरुख खान ने एक याचिका दी थी कि उन्होंने उस जमीन के लिए मुंबई उपनगरीय जिले के कलेक्टर को ज्यादा राशि का भुगतान किया है, जिस पर उनका घर 'मन्नत' है. वहीं दो साल बाद महाराष्ट्र सरकार अभिनेता शाहरुख खान की याचिका को मंजूरी दे सकती है. जिसके चलते शाहरुख खान को रिफंड के तौर पर करोड़ों रुपये मिल सकते हैं.
शाहरुख खान को मिल सकता है 9 करोड़ का रिफंड
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान का बंगला मन्नत बैंड स्टैंड, बांद्रा पश्चिम में स्थित है. ये आलीशान घर राज्य सरकार द्वारा मूल मालिक को पट्टे पर दी गई जमीन पर बनाया गया है, जिसने सौदे को मंजूरी मिलने के बाद इसे शाहरुख खान को बेच दिया था.
2,446 स्क्वायर मीटर में फैली प्रॉपर्टी को एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के जरिये शाहरुख और गौरी खान के नाम पर स्थानांतरित किया गया था. बाद में शाहरूख खान और उनकी पत्नी ने राज्य सरकार की पॉलिसी का लाभ उठाने का फैसला किया जो लीज पर दी गई प्रॉपर्टी को (क्लास 2) को कंप्लीट ऑनरशिप (क्लास 2) में बदलने की अनुमति देती है. दोनों ने राज्य की नीति के अनुसार मार्च 2019 में रेडी रेकनर कीमत का 25 प्रतिशत भुगतान किया, जिसकी गणना लगभग 27.50 करोड़ रुपये की गई थी.
शाहरुख खान को मन्नत में हुई गलती कब पता चली?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान को कनवर्जन फीस को कैलकुलेट करते समय राज्य सरकार की ओर से एक 'अनजाने में हुई गलती' के बारे में पता चला. ऐसा कहा जाता है कि कंवर्जन फीस के कैलकुलेशन प्रोसेस में जमीन के टुकड़े के बजाय बंगले की वैल्यू को ध्यान में रखा गया था.
अधिकारियों द्वारा 'अनजाने में हुई गलती' को खान परिवार ने सितंबर 2022 में नोटिस किया था और गौरी खान ने कलेक्टर, एमएसडी के आगे एक रिप्रेजेंटेशन दिया, जिसमें एक्स्ट्रा अमाउंट रिफंड की मांग की गई, जो कि 9 करोड़ रुपये बताया गया है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है कि कलेक्टर ने इसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार के पास भेज दिया है.। राज्य के अधिकारियों ने कहा है कि कि मंजूरी मिलते ही एक्सेस पेमेंट रिफंड कर दी जाएगी.