सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दूंगा एक लाख- सिंगर मीका सिंह का ऐलान
Saif Ali Khan Attack
हैदराबाद: Saif Ali Khan Attack: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 लाख रुपये देने का वादा किया है. भजन सिंह राणा ने 16 जनवरी को घायल सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया था. उसी दिन सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में उन पर हमला हुआ था.
पंजाबी सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और ऑटो ड्राइवर की इस नेक काम के लिए प्रशंसा की. साथ ही उसे 11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया. मीका ने इंस्टाग्राम स्टोरी के पोस्ट में लिखा है, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत के फेवरेट सुपरस्टार को बचाने के लिए वह कम से कम 11 लाख रुपये का इनाम पाने का हकदार है. उसका यह नेक काम वास्तव में सराहनीय है. यदि संभव हो, तो क्या आप प्लीज उसका कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेंशन मेरे साथ शेयर कर सकते हैं? मैं सराहना के तौर पर उसे 1 लाख रुपये का इनाम देना चाहूंगा'.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने से पहले सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से कुछ देर के लिए मुलाकात की. एक्टर ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को गले लगाया और उनके अच्छे काम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने भी राणा को आशीर्वाद दिया.
दरअसल, 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर सतगुरु शरण में चोरी की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिये ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया था. हमले के बाद उन्हें रात 2.30 बजे एक ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी दो सर्जरी हुईं.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढूंढने में लग गई. मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को हमलावर बांग्लादेशी निवासी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया था. उसे रविवार दोपहर एक महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत की सजा सुनाई.