बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा
Bollywood Actor Saif Ali Khan Knife Attack Admits in Lilavati Hospital
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला हुआ है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर एक हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, बुधवार देर रात 2:30 बजे के आसपास हमलावर सैफ अली खान के घर में घुसा था। जिसके बाद हमलावर द्वारा सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया. हमलावर ने सैफ के कई बार चाकू घोंपा। वहीं हमलावर के भागने के बाद सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की जा रही है।
सैफ अली खान पर बॉडी पर 6 घाव, 2 गहरे
चाकू से हमले में सैफ अली खान के गले, हाथ, पीठ, रीढ़ के पास 6 घाव हुए हैं। जिनमें से 2 घाव गहरे बताए जा रहे हैं। सैफ अली खान की स्थिति पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, "सैफ अली खान पर उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। उन पर चाकू जैसी नुकीली वस्तु से छह घाव किए गए हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक रीढ़ के पास है।
डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि, उनकी सर्जरी डॉ. नितिन डांगे, कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन, डॉ. लीना जैन, कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन, डॉ. निशा गांधी, कंसल्टेंट एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, डॉ. कविता श्रीनिवास, इंटेंसिविस्ट, डॉ. मनोज देशमुख कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट के मार्गदर्शन में की जा रही है। सर्जरी पूरी होने के बाद सैफ अली खान की सही स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल, सैफ अली खान पर हमले से मुंबई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।
सैफ अली खान के घर चोरी के इरादे से घुसा हमलावर
सैफ और करीना दोनों बेटों के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। यहां उनका आलीशान घर है। यह हाई सिक्योरिटी सोसाइटी है। लेकिन फिर भी हमलावर कैसे अंदर चला गया? इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं शुरुवाती जांच और जानकारी में चोरी की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, हमलावर सैफ अली खान के घर चोरी के इरादे से घुसा था। इसके बाद वहां सैफ अली खान और उसमें हाथापाई हुई। इस हाथापाई में सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया।
हमले की इस वारदात में एक और थ्योरी
सैफ पर हमले की इस वारदात में जहां एक थ्योरी यह है कि हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा तो वहीं एक थ्योरी यह भी सामने आ रही है कि हमलावर सैफ की मेड का पहचान वाला था। मेड के जरिये ही वह सैफ के घर में घुसने में कामयाब रहा। बताया यह भी जा रहा है कि, सैफ के घर पर हमलावर और मेड में तीखी बहस भी हुई। इसके बाद शोर-शराबे के बीच जब सैफ ने हमलावर को शांत करने की कोशिश की तो उसने सैफ पर हमला कर दिया।
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कर रही जांच
फिलहाल, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरी वारदात को लेकर जांच में जुट गई है। वारदात हाई प्रोफ़ाइल होने के चलते गहन जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की जांच करने के लिए सैफ के घर की भी छानबीन की है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलावर के बारे पता नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है। दूसरी तरफ सैफ पर हमले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है।
सैफ अली खान के घर के पास की तस्वीरें