मशहूर रैपर बादशाह का कटा चालान, हजारों रुपए जुर्माना; गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

Singer Badshah Traffic Challan

Famous Rapper Badshah Traffic Challan Gurugram Police News

Singer Badshah Traffic Challan: मशहूर सिंगर/रैपर बादशाह का ट्रैफिक चालान कटा है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह पर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, गुरुग्राम में रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ाने पर ट्रैफिक पुलिस ने रैपर बादशाह का 15 हजार 500 रुपये का चालान काटा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बादशाह के खिलाफ यह भारी-भरकम जुर्माना है।

सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

बताया जा रहा है कि, 15 दिसंबर रविवार को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला का कॉन्सर्ट था। जिसमें शामिल होने के लिए मशहूर रैपर बादशाह भी आए थे। करण औजला के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी पहुंचे थे।

बताया जाता है कि, कॉन्सर्ट में पहुँचने के लिए बादशाह जब रास्ते में थे उन्होंने अपने रूट पर लंबे जाम को देख अपनी काली रंग की थार रॉन्ग साइड दौड़ा दी। जिसके चलते गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनपर कार्रवाई की और उनका चालान काट दिया।

सोशल मीडिया पर बादशाह को सुनाने लगे लोग

बादशाह के रॉन्ग साइड चलने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के कई रिएक्शन सामने आए। लोगों ने बादशाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया पर लोग बादशाह को ट्रैफिक नियम न तोड़ने की नसीहत दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि, हजारों लोग उन्हें फालों करते हैं। जब वह ही जिम्मेदार नहीं बनेंगे और इस कदर लापरवाही कर औरों की जान खतरे में डालेंगे तो फिर क्या ही कहा जा सकता है।

करण औजला बोले- 'गुरुग्राम का धन्यवाद!

गुरुग्राम में अपने कॉन्सर्ट के बाद, सिंगर करण ने कहा, 'गुरुग्राम का धन्यवाद! आज की रात बहुत शानदार थी! आप लोग अच्छे से जानते हैं कि एक बेहतरीन पार्टी और जश्न कैसे मनाया जाता है! वरुण, बादशाह भाई को आज रात आने के लिए धन्यवाद।' बता दें कि, करण औजला 17 और 19 दिसंबर को दिल्ली में कॉन्सर्ट करने वाले हैं।

इंडिया टूर पर हैं सिंगर करण औजला

दिलजीत दोसांझ की तरह सिंगर करण औजला भी इंडिया टूर पर हैं। कारण का यह 'इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर' है। करण औजला का भारत दौरा 7 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ से शुरू हुआ था और ये 5 जनवरी, 2025 को हैदराबाद में खत्म होगा। चंडीगढ़ के बाद हाल ही में करण औजला ने बेंगलुरु में भी कॉन्सर्ट किया।

वहीं करण औजला 21 और 22 दिसंबर को मुंबई, 24 दिसंबर को कोलकाता, 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। बता दें कि, करण औजला के भी लाखों फैंस हैं और कहीं भी उनके कॉन्सर्ट में भीड़ संभाले नहीं संभलती है।

करण औजला ने दिए कई टॉप हिट गाने

करण औजला का नाम बॉलीवुड तक चलता है। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' के अपने गाने 'तौबा तौबा' की जबरदस्त सफलता के बाद करण औजला सोशल मीडिया सनसनी बन गए थे। उन्होंने तौबा तौबा के अलावा सॉफ्टली और मेकिंग मेमोरीज जैसे अपने चार्ट-टॉपिंग जैसे कई हिट गाने भी गाये हैं।