The Archies Teaser : स्टारकिड्स सुहाना खान और श्री देवी की लाड़ली दिखेगी 60s के जलवे में, डेब्यू करते हुए लगाएंगे प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप का तड़का

The Archies Teaser Released

The Archies Teaser release Suhana Khan and Khushi Kapoor Look Stunning with Agastya Nanda

The Archies Teaser : शाहरुख़ खान की लाड़ली सुहाना खान और श्री देवी की बेटी ख़ुशी कपूर अपने जलवे बिखेरने जा रही है उनके डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) में। क्योंकि फिल्म के टीज़र देख कर लोगों में उनकी चर्चा होने लग गई है और चंद सेकंड में ही फिल्म के टीज़र को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि इसमें सुहाना और खुशी का डांस और कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जो दिल टूटने वाले हैं। फिल्म के स्टारकिड्स की बात हुई है तो आप सभी बतादें की इस फिल्म में Male Actor अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का बेटा अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं। आपको बतादें कि जोया अख्तर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सारे स्टार किड्स बेहद अलग और बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan World's Fourth Richest Actor In 2023 : रोमांस के बादशाह बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता, हॉलीवुड के एक्टर भी है लिस्ट में शामिल, देखें ख़बर 

शाहरुख ने शेयर किया पोस्टर
दरअसल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि- ‘मुझे याद है जब सैकड़ों साल पहले मैं छोटा था तब आर्चीस डाइजेस्ट को एडवांस में ही किराए पर बुक कर लेता था। नॉस्टेलजिया। उम्मीद करता हूं फिल्म में बिग मूज भी होगा। पूरी टीम को बहुत सारा प्यार और ऑल द बेस्ट...’ बता दें कि सुहाना की ये फिल्म कॉमिक पर आधारित है। वहीं एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

रेट्रो लुक में दिखी फिल्म की कास्ट
हाल ही में रिलीज हुए इस पोस्टर में फिल्म की कुछ कास्ट सोफे पर बैठे हैं। वहीं खुशी कपूर सोफे के सहारे नीचे बैठी हुई नजर आ रही हैं। वहीं बात करें सुहाना खान की तो वो सोफे के पीछे की तरफ खड़ी हुई दिखाई दीं। पोस्टर में पूरी स्टारकास्ट का स्टाइलिश के साथ रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है। अब हर कोई सोशल मीडिया पर फिल्म के इस नए पोस्टर की तारीफ करते हुए ही नजर आ रहा है।

The Archies' Trailer: Khushi Kapoor, Suhana Khan, Agastya Nanda Debut -  Variety

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार भी 
हम आपको बतादें कि सुहाना खान के अलावा ‘द आर्चीज’ से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा स्टारर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। 

Netflix film The Archies will be 'a true adaptation of the comics', says  cowriter Reema Kagti

क्या होगी फिल्म की कहानी ?
फिल्म के टीजर की शुरुआत रिवरडेल स्टेशन से होती है, जहां पर ट्रेन रुकती है। फिल्म को रेट्रो लुक दिया गया है, जो साल 1964 का है। इस फिल्म में सुहाना, खुशी कपूर अगस्त्य नंदा है। फिल्म ‘द आर्चीज’ के टीजर को देखकर लग रहा है कि इसमें लव ट्राइंगल देखने को मिलेगा। साथ ही टीजर में प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप तीनों को दिखाया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

The Archies Cast Performs For A Massive Crowd Of Over 10,000 At Netflix's  Tudum Event, Director Zoya Akhtar Terms The Experience As

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म का टीजर
बता दें कि फिल्म ‘द आर्चीज’ के टीजर को नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं, टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि- ‘आपने उन्हें कॉमिक्स में, किताबों में और रिवरडेल में देखा है, लेकिन इस बार उन्हें भारत में देखेंगे। 60 के दशक को दिखाती ‘द आर्चीज’ में एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है, जो जानी पहचानी तो है ही लेकिन नई भी है। ये देखिए ‘द आर्चीज’ का फर्स्ट लुक।’