बहुप्रतीक्षित पुस्तक"साइबर एनकाउंटर्स" के अंग्रेजी संस्करण का दिल्ली में किया गया विमोचन

बहुप्रतीक्षित पुस्तक"साइबर एनकाउंटर्स" के अंग्रेजी संस्करण का दिल्ली में किया गया विमोचन

Cyber Encounters

Cyber Encounters

समारोह में लेखकों और वक्ताओ ने साइबर अपराध के खिलाफ जन जागरूकता को प्रभावी हथियार बताया

चंडीगढ़, 20अप्रैल। Cyber Encounters: साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम  के लिए जन-जागरूकता अभियान(public awareness campaign) सबसे सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है l उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक(Former DRDO Scientist) ओ0पी0 मनोचा  द्वारा लिखित जन जागरूकता अभियानों को प्रोत्साहित करती" साइबर एनकाउंटर्स" पुस्तक के अंग्रेजी संस्करण का विमोचन (English version released) आईआईटी दिल्ली के सेमिनार हॉल में गुरुवार को आईआईटी एलुमनाई एसोसिएशन (IIT Alumni Association)  द्वारा आयोजित समारोह में किया गया l 

    पुस्तक का विमोचन लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डॉ0 राजेश पंत पीएमओ में राष्ट्रीय सिक्योरिटी समन्वयक , अमन गुप्ता समन्वयक एवं  मनोज यादव राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में महानिदेशक के द्वारा किया गया l विमोचन के उपरांत जन-जागरूकता अभियानों को आंदोलन में बदलने की दूरगामी सोच के साथ यह पुस्तक आज से पाठकों के बीच उपलब्ध है l

पुलिस महानिदेशक,उत्तराखंड  अशोक कुमार एवं  ओ0पी0 मनोचा, (पूर्व-डी0आर0डी0ओ0 वैज्ञानिक) द्वारा लिखित पुस्तक "साइबर एनकाउंटर्स" प्रतिष्ठित पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित की गई है l  पुस्तक की प्रस्तावना सुपरस्टार  अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी गई है l  "साइबर एनकाउंटर्स" पुस्तक के लेखक  अशोक कुमार उत्तराखंड कैडर के 1989 बैच के आई0पी0एस अधिकारी है एवं वर्तमान में पुलिस महानिदेशक,उत्तराखंड के पद पर नियुक्त हैं। उनके द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक "खाकी में इंसान" को  बी0पी0आर0एंड0डी और गृह मंत्रालय के द्वारा जी0बी0 पंत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है l आंतरिक सुरक्षा पर आधारित उनकी दूसरी पुस्तक "चैलेंजज टू इंटरनल सिक्योरिटी " मैकग्रा हिल द्वारा प्रकाशित की गई है l"साइबर एनकाउंटर्स"में सहयोगी लेखक  ओपी मनोचा डी0आर0डी0ओ0 में विभिन्न रक्षा परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ ही सक्रिय ब्लॉगर एवं लेखक हैं l बारह आकर्षक कहानियों के रूप में प्रस्तुत की गई यह पुस्तक सोशल मीडिया में साइबर अपराधियों के द्वारा प्रदर्शित नकली पहचान, रैनसमवेयर, कार्ड क्लोनिंग, सेक्सटॉर्शन और फिशिंग आदि से संबंधित वास्तविक साइबर अपराधों से पाठकों को रूबरू कराती हैlयह पुस्तक साइबरस्पेस में होने वाले अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपराधियों के द्वारा आजमाएं गए नए तौर-तरीकों पर प्रकाश डालती है l पुस्तक में शामिल की गई साइबर अपराध से संबंधित 12 विशेष कहानियों के सार में
आम-नागरिकों को साइबर अपराधों से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए हैं l 
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध रोकथाम में रुचि रखने वाले विशेषज्ञ एवं कानूनी विशेषज्ञ,वरिष्ठ अधिकारी,शिक्षाविदों एवं 1,000 से अधिक छात्रों की उपस्थिति सभागार में रही l कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पाठकों को संबोधित करते हुए  अशोक कुमार ने कहा कि साइबर अपराध को रोकना वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है l उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता के माध्यम से इन अपराधों को न केवल नियंत्रित कर सकते हैं, बल्कि साइबर अपराधों द्वारा उपयोग की जा रही नई तकनीकों से समय रहते आम नागरिकों को जागरूक कर उनकी  मेहनत की कमाई साइबर अपराधियों से बचाने का काम मिशन मोड करने की आवश्यकता हैl 
पुस्तक के सहयोगी लेखक  ओ0पी0 मनोचा ने साइबर अपराधियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे नए-नए टूल्स के बारे में जानकारी दी l बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म 'कहानी' की पटकथा एवं पत्रकार लेखक सुश्री अद्वैत काला द्वारा संचालित पैनल चर्चा में साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग की जा रही तकनीकों एवं साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई l पैनल चर्चा के बाद पाठकों के द्वारा पुस्तक के लेखक से साइबर अपराध के संबंध में कई प्रश्न किए गए l समस्त प्रश्नों के उत्तर "साइबर एनकाउंटर्स" पुस्तक के लेखक  अशोक कुमार के द्वारा साइबर अपराधियों के द्वारा उपयोग की जा रही तकनीको एवं उनके विस्तृत समाधान के साथ दिए गए l साइबर एनकाउंटर पुस्तक के हिंदी संस्करण का विमोचन आगामी दिनों में देहरादून में किया जाएगा lकार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती डॉ0 अलकनंदा अशोक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मास्टर ऑफ सेरेमनी श्रीमती शक्ति मनोचा और सुश्री चारुल शर्मा द्वारा की गई l

यह पढ़ें:

हरियाणा में 12 IAS-HCS अफसरों का तबादला; अंबाला-नूंह में DC बदले, आईएएस यशपाल को शहरी स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया

होटल रूम्स में लड़कियां 'हनुमान जी' की आरती करने नहीं जातीं; हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान, कहा- फिर कहती हैं VIDEO बना लिए

Haryana : एचकेआरएन के तहत 1087 उम्मीदवारों को मिला रोजगार, मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से उम्मीदवारों को भेजे जॉब ऑफर