इंग्लैंड की रिकॉर्ड जीत, आयरलैंड को 275 रनों से हराया

इंग्लैंड की रिकॉर्ड जीत, आयरलैंड को 275 रनों से हराया

ENGW vs IRE

ENGW vs IRE

बेलफास्ट (आयरलैंड): ENGW vs IRE: इंग्लैंड और मेजबान आयरलैंड के बीच तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेला गया. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में आयरलैंड को महज 45 रनों पर ढेर कर दिया और 275 रनों से वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 320 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 16.5 ओवर में 45 रन पर समेट दिया.

इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज उना रेमंड होइ ही केवल दोहरे अंकों में पहुंच पाई. उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 37 गेंदों पर दो चौके लगाए. मेजबान टीम के चार बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

इंग्लैंड ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

रनों के लिहाज से इंग्लैंड की अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है. इंग्लैंड ने रनों के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत तो दर्ज की मगर वह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के नाम है. कीवी टीम ने 1997 में पाकिस्तान को 408 रनों से पीटकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 455 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पाकिस्तान को 47 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

महिला क्रिकेट में अब तक कुल सात बार टीमों ने 300 या उससे अधिक रनों से जीत हासिल की है. इसमें न्यूजीलैंड ने पांच बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ये कारनामा किया है.

महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के मामले में 5 सबसे बड़ी जीत

न्यूजीलैंड- 408 रन vs पाकिस्तान, 1997
ऑस्ट्रेलिया- 374 रन vs पाकिस्तान, 1997
न्यूजीलैंड- 306 रन vs आयरलैंड, 2018
न्यूजीलैंड- 305 रन vs आयरलैंड, 2018
न्यूजीलैंड- 301 रन vs जापान, 2003
इंग्लैंड- 275 रन vs आयरलैंड, 2024.

टैमी ब्यूमोंट ने नाबाद 150 रन

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 320 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए ओपनर टैमी ब्यूमोंट ने 139 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 150 रनों की नाबाद पारी खेली. वनडे में उनका यह 10वां शतक है. उनके अलावा फ्रेया कैंप ने 47 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.

कैंप ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए तीन ओवर में सात रन देकर दो निकाले. वहीं, कप्तान केट क्रॉस ने चार ओवर में केवल आठ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि लॉरेन फिलर ने छह ओवर में केवल 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जॉर्जिया डेविस को भी दो सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:

17 साल की उम्र में आर्मी जॉइन की और बॉर्डर पर गंवा दिया पैर, अब देश के लिए जीता मेडल

पेरिस ओलंपिक की एथलीट को बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

अक्षर के हरफनमौला प्रयासों के बावजूद इंडिया सी इंडिया डी से आगे