भारत के खिलाफ पहले T20 के लिए इंग्लैंड कर रहा है खूब तैयारी

भारत के खिलाफ पहले T20 के लिए इंग्लैंड कर रहा है खूब तैयारी, वीडियो आया सामने, ईडन गार्डेन में होगा मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को व्हाइट बॉल सीरीज का पहला t20 मैच होने जा रहा है

 

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को व्हाइट बॉल सीरीज का पहला t20 मैच होने जा रहा है, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम ने सोमवार से ही अपने प्रैक्टिस की शुरुआत कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी तैयारी की शुरुआत तो कर दी है और इस बार भारत को कांटे की टक्कर देने के लिए तैयार है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने भारत में आखिरी जीत 14 साल पहले दर्ज की थी और अब उनके लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज है, कि इस हार के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर एक बार जीत का रिकॉर्ड हासिल करें।

 

14 साल पहले दर्ज की थी जीत

 

वैसे तो इंग्लैंड ने भारत को 46% T20 मैच में हराया है, लेकिन टीम ने भारत में इस फॉर्मेट की आखिरी सीरीज 14 साल पहले यानी 2011 में जीती थी। 2011 में एम एस धोनी भारत के कप्तान थे, उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली लेकिन किसी को भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज नहीं गंवानी पड़ी। अब टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव और इंग्लिश टीम जोस बटलर की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज खेलेगी जिसमें देखना यह दिलचस्प होगा की क्या भारत अपनी जीत को बरकरार रखना है? या फिर जोस बटलर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल कर पाते हैं।

 

भारत ने कई मैचों में इंग्लैंड को हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला t20 मैच 2007 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। तब ग्रुप स्टेज मैच में भारत से युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। भारती यह मैच 18 रन से जीता था। 2007 से दोनों टीमों के बीच 24 T20 मैच खेले गए जिसमें 54% यानी 13 में भारत और 11 में इंग्लैंड को जीत मिली है। भारत में दोनों टीमों ने 11 मैच खेले यहां भी टीम इंडिया का ही डंका बोला और टीम ने छह और इंग्लैंड ने पांच मैच जीते थे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार दोनों टीमों में से कौन सी टीम जीत का किताब हासिल करती है।