चंडीगढ़ के बावा की घातक गेंदबाजी के समक्ष इंग्लैंड ने टेके घुटने
चंडीगढ़ के बावा की घातक गेंदबाजी के समक्ष इंग्लैंड ने टेके घुटने
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप फाईनल मैच में 189 पर हुआ ढेर
चंडीगढ़, शहर के नौनिहाल राज अंगद बावा की घातक गेंदबाजी के चलते वेस्ट इंडिज स्थित एंटीगुआ में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाईनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को मात्र 189 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जा उनके लिये घातक साबित हुआ।
रवि कुमार (4/34) द्वारा द्वारा सस्ते में चटकाई पहली दो विकेटों के बाद मैच के सातवें ओवर में ही कप्तान यश धुल्ल ने अपने पेस अटैक राज अंगद बावा को गेंद थमाई जिसका गेंदबाज ने भरपूर लाभ उठाया। सधी हुई गेंदबाज कर रहे बावा अपने पहले ही ओवर में इंग्लैड का तीसरा विकेट गिराने से तब चूके जब 26 रनों पर खेल रहे जार्ज थॉमस का स्लिप्स में एक आसान कैच कौशल तांबे ने झोड़ा। बावा ने अपने आक्रमक गेंदबाजी का क्रम जारी रखते हुये दूसरा ओवर मैडन निकाला। अपनेे तीसरे ओवर की पहली गेंद में बावा ने खतरनाक दिख रहे जार्ज थॉमस (27) को कप्तान धुल्ल द्वारा कैच करवा कर पैव्हिलियन की राह दिखाई। बावा द्वारा उनके चौथे ओवर में विकेट झटकने का सिलसिला जारी रहा और ओवर के पांचवी और छठी गेंद पर विलियम लॉक्सटन (4) और जॉर्ज बैल को शून्य पर चलता किया। पारी के मात्र 13वें ओवर तक इंग्लैंड की आधी टीम 47 रनों पर पैव्हिलियन लौट चुकी थी जिसके बाद विपक्षी टीम मैच में वापसी के लिये संघर्ष करती रही। पारी को उभारने में जुटे नये बल्लेबाज रेहान अहमद (10) अभी अपने पैर जमा ही रहे थे कि बावा ने छठे ओवर में उनको अपना चौथा शिकार बनाया जिससे इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 61 रन हुआ। इसी बीच इंग्लैंड ने अपना सातवा विकेट 91 के स्कोर पर खोया। जेम्स रियू (95) और नाबाद जेम्स सेल्स (34) की आठवे विकेट के लिये 94 रनों की सांझेदारी ने इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पारी के अंतिम दौर में रवि कुमार और बावा ने पुछल्ले बल्लेबाजों को निपटाकर इंग्लैंड की पूरी टीम 45वें ओवर में 189 रनों पर ऑल आउट कर दी।