हरियाणा के ऊर्जा मंत्री वीरवार को बिजली निगम के अधिकारियों की लेंगे बैठक
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री वीरवार को बिजली निगम के अधिकारियों की लेंगे बैठक

Electricity Corporation

Electricity Corporation

लोक निर्माण विश्राम गृह में सुनेंगे जनसमस्याएं

डॉ स्वास्तिक शर्मा

हिसार, 04 जनवरी। Electricity Corporation: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला 5 जनवरी को प्रात: 10 बजे स्थानीय ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्पलेक्स में बिजली निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री प्रात: 11 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।

यह पढ़ें: हरियाणा सरकार का निर्णय: बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री को माना जाएगा किसी भी अन्य तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के समान

यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऊर्जा मंत्री निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन को लेकर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।