गांव नाडा साहिब में सरकारी स्कूल की जमीन पर किया अतिक्रमण

गांव नाडा साहिब में सरकारी स्कूल की जमीन पर किया अतिक्रमण

Encroachment on Government School Land

Encroachment on Government School Land

विस स्पीकर ने जनता दरबार में अफसरों को तत्काल कार्रवाई के दिए आदेश 
स्पीकर ने दरबार में सुनी 55 शिकायतें
कहा स्टिल्ट प्लस चार मंजिला इमारत पोलिसी पर सरकार गंभीर
पंचकूला में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए एसओपी होगा तैयार

अर्थ प्रकाश संवाददाता, पंचकूला, 4 अगस्त। Encroachment on Government School Land: गांव नाडा साहिब में स्कूल की सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा किए गया अवैध कब्जा हटाने को लेकर प्रशासन विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की लताड़ के बाद हरकत में आ गया और अफसरों को मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए। श्री गुप्ता ने सेक्टर-23 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सामुदायिक केंद्र में लगाए जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
जनता दरबार में श्री गुप्ता लोगों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े और उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-21 से सेक्टर-32 तक के निवासियों द्वारा लाई गई 55 शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना व अधिकारियों को निपटान के आदेश दिए। 

श्री गुप्ता ने कहा कि जनता दरबार के दौरान प्रस्तुत सभी 55 शिकायतों पर हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए 5 व 6 सितंबर को बैठक करेगें। उन्होंने लोक सेवक के रूप में अपनी भूमिका पर जोर देते हुए अधिकारियों को बहाने बनाने के बजाय समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निर्वाचित प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं, अधिकारियों को भी उसी स्तर की जवाबदेही बरकरार रखनी चाहिए।

भारी बारिश के कारण हुए गड्ढों की शिकायतों का समाधान करते हुए श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मानसून के बाद एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जहां भी शिकायतें आती हैं, वहां स्पीड ब्रेकर बनाते समय निर्धारित मानदंडों का पालन करें।

10 दिनों में पूरे पंचकूला के लिए तैयार होगा  एसओपी तैयार

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में पूरे पंचकूला के लिए एक व्यापक स्थायी संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पंचकूला के सभी क्षेत्रों में व्यापक ग्रीनरी को सुनिश्चित कर उसे बनाए रखना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि कही किसी मोड पर कोई ब्लांइड काॅरनर न रहे। इसके अलावा, 20,000 एलईडी लाइटें भी मंजूर की गई हैं और जल्द ही ये लाइटें पूरे पंचकूला में लगाई जाएंगी।

आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान कुछ निवासियों द्वारा घरों के बाहर अवैध बाढ़ लगाने के संबंध में उठाई गई समस्याओं के जवाब में बोलते हुए आज यह जानकारी दी। 

स्टिल्ट प्लस चार मंजिला इमारत पोलिसी पर सरकार गंभीर

स्टिल्ट प्लस चार मंजिला इमारत से संबंधित एक शिकायत के जवाब में श्री गुप्ता ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वह सक्रिय रूप से उनके हितों की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार सरकार अंतिम निर्णय लेगी। समिति की रिर्पोट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इस मुद्दे पर संजीदा हैं। रिपोर्ट की सिफारिशों के आधार पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। लगभग 4 घंटे चले जनता दरबार के दौरान कार्यक्रम में महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश पुनिया और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  श्री गुप्ता ने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने उपायुक्त से पिछले जनता दरबार में चर्चा की गई शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, संपत्ति आईडी जारी करने से संबंधित समस्याओं को भी संबोधित किया और अधिकारियों से इन मामलों को तुरंत हल करने का आग्रह किया। रेहड़ी-फड़ीवालों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायतों के संबंध में श्री गुप्ता ने नगर निगम अधिकारियों को ऐसे विक्रेताओं की पहचान करने और नियमों के अनुसार उन्हें हटाने का निर्देश दिया।

अधिकारी करेगें नाले से सटी जमीन पर अतिक्रमण का निरीक्षण

 सेक्टर-23 में नाले से सटी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने वन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से साइट का निरीक्षण करने और तदनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया। उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मद्रासी कॉलोनी, सेक्टर-21 में अनधिकृत झुग्गियों को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

अधीक्षण अभियंता को बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के आदेश

सेक्टर-31 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों द्वारा उठाई गई बिजली संबंधी समस्या पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई कर इस समस्या से निजात दिलाई जाए। उन्होंने मौके पर अधीक्षण अभियंता को फोन कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।श्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को व्यक्तिगत रूप से सेक्टर 26 डिस्पेंसरी व पॉली क्लिनिक का दौरा करने और सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

लोगों की डिमांड पर सीटीयू को लिखेंगे पत्र

नदी पार सेक्टरों के बीच सीटीयू बस नंबर 32 रूट की मांग के संबंध में श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वह सर्वोत्तम समाधान के लिए इस मामले को चंडीगढ़ प्रशासन को लिखेगें। आशियाना के पास जलभराव की समस्या को लेकर आई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिये और कहा कि वे तुरंत कार्रवाई करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने स्पीकर को जताया आभार

जनता दरबार में सेक्टर-26 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भारी बारिश के बाद घग्गर नदी के किनारे के क्षेत्रों को मिट्टी के कटाव से बचाने के लिए की गई त्वरित प्रतिक्रिया और प्रयासों के लिए विधानसभा अध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह पढ़ें:

क्यों बिगड़ी हरियाणा की हवा? यहां पढ़ें नूंह-मेवात में भडक़ी हिंसा की इनसाइड स्टोरी

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र इस तारीख से; कैबिनेट की बैठक में फैसला, जानिए कब से शुरू?

हिंसा के बाद नूंह SP पर एक्शन; हरियाणा सरकार ने यहां ट्रांसफर किया, IPS नरेंद्र बिजारनिया बने नए एसपी, पानीपत में पथराव की घटना से हड़कंप