मथुरा में एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, लूट के दौरान की थी व्यापारी पत्नी की हत्या
Mathura Police Encounter
मथुरा। Mathura Police Encounter: नौ दिन पूर्व शहर के प्रमुख मुकुट कारोबारी के यहां हुई हत्या व लूट की सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से ढेर हो गया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने शनिवार की दोपहर इस घटना के साजिशकर्ता कारोबारी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था।
सनसनीखेज वारदात में की थी हत्या
तीन नवंबर की रात्रि में गुरु कृपा विलास निवासी शहर के प्रमुख मुकुट कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के यहां दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था। हमलावरों ने घर में घुसकर कारोबारी की पत्नी कल्पना अग्रवाल की नृशंस हत्या एवं कारोबारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमलावर घर से करोड़ों रुपये, आभूषण तथा कारोबारी की इनोवा को लूटकर भाग गए थे।
पुलिस ने पकड़ा था ड्राइवर
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कारोबारी के ड्राइवर मोहसिन निवासी डींग गेट से पूछताछ की थी। उसने बताया कि लूट के उद्देश्य से घटना की योजना अपने पड़ोसी साथी फारुख के साथ मिलकर बनाई थी। पुलिस ने शनिवार दोपहर मोहसिन को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया था। रविवार सुबह चार बजे पुलिस मुठभेड़ में फारुख ढेर हो गया।
पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपित
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, सुबह चार बजे सूचना मिली कि कारोबारी के घर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाला फारुख गोवर्धन रोड स्थित गुलमोहर होटल के पास भोले बाबा सत्संग ग्राउंड की ओर देखा गया है।
एसओजी व हाईवे पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग में जुट गई। तभी वह पुलिस को देख फायरिंग कर भागने लगा। दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें फारुख पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया।
फारुख पर आइजी के स्तर से 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। उसके पास से 21.88 लाख रुपये, सोने-चांदी-हीरे के आभूषण, इनोवा क्रिस्टा गाड़ी, एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुए हैं।
यह पढ़ें:
चार हाथ और चार पैर वाला अनोखा बच्चा, बड़े अस्पताल ने खड़े किए हाथ, मगर यहां हो रहा इलाज
पीसीएस ज्योति मौर्या केस में बड़ा एक्शन, महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड
पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, एसएसपी ने दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित